Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईडी पर हमला मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट ने बंगाल पुलिस को लगाई फटकार, कमजोर जांच पर उठाए सवाल

    Updated: Mon, 15 Jan 2024 05:43 PM (IST)

    न्यायमूर्ति सेनगुप्ता ने इस बात पर निराशा व्यक्त की कि जब हमले का आरोप हजारों लोगों की भीड़ पर है तो हमले के दस दिन बीत जाने के बाद केवल चार लोगों को कैसे गिरफ्तार किया गया है। जस्टिस सेनगुप्ता ने राज्य पुलिस को मंगलवार तक केस डायरी अदालत में जमा करने का भी निर्देश दिया जब मामले की दोबारा सुनवाई होगी।

    Hero Image
    कलकत्ता हाई कोर्ट ने बंगाल पुलिस पर उठाए सवाल (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। कलकत्ता हाई कोर्ट ने ईडी और केंद्रीय बल पर पांच जनवरी को संदेशखाली में तृणमूल नेता शाहजहां शेख के घर पर छापेमारी के दौरान हुए हमले की जांच में ढुलमुल रवैये के लिए बंगाल पुलिस को कड़ी फटकार लगाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईडी और केंद्रीय बल पर उस समय हमला किया गया, जब उन्होंने राशन वितरण मामले के सिलसिले में बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख के आवास पर छापेमारी और तलाशी का प्रयास किया था। जैसे ही मामले से संबंधित एक मामला न्यायमूर्ति जय सेनगुप्ता की एकलपीठ में सुनवाई के लिए आया, उन्होंने मामले में अब तक केवल चार लोगों को गिरफ्तार करने पर आपत्ति जताई।

    केस डायरी में मामले की प्रगति की जानकारी

    न्यायमूर्ति सेनगुप्ता ने इस बात पर निराशा व्यक्त की कि जब हमले का आरोप हजारों लोगों की भीड़ पर है, तो हमले के दस दिन बीत जाने के बाद केवल चार लोगों को कैसे गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने इस बात पर भी निराशा व्यक्त की कि राज्य सरकार ने अभी तक इस मामले में केस डायरी अदालत में जमा नहीं की है। केवल केस डायरी ही बता सकती है कि मामले की जांच में अब तक क्या प्रगति हुई है।

    केस डायरी जमा देने का निर्देश

    जस्टिस सेनगुप्ता ने सवाल किया, "क्या घटना के बाद पुलिस ने शाहजहां शेख के घर के अंदर जाने का प्रयास किया?" उन्होंने राज्य पुलिस को मंगलवार तक केस डायरी अदालत में जमा करने का भी निर्देश दिया, जब मामले की दोबारा सुनवाई होगी। न्यायमूर्ति ने यह भी सवाल किया कि राज्य पुलिस ने स्थानीय नजात थाना में दर्ज एफआईआर में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 (हत्या के प्रयास) को शामिल क्यों नहीं किया।

    यह भी पढ़ें: Bengal Ration Scam: SSKM अस्पताल से जेल भेजे गए ज्योतिप्रिय मल्लिक, आरोपित शेख शाहजहां मामले में ED करेगी पूछताछ

    जस्टिस सेनगुप्ता ने सवाल किया कि क्या नजात थाना द्वारा मामले की जांच जारी रखने का कोई मतलब है? राज्य के महाधिवक्ता किशोर दत्ता ने कहा कि राज्य पुलिस की टीम ने तीन बार शाहजहां शेख के आवास का दौरा किया और हर बार उन्हें आवास पर ताला लगा मिला।

    यह भी पढ़ें: संदेशखाली में ईडी टीम पर हमला मामले में दो और गिरफ्तार, तृणमूल नेता अब भी फरार