Bengal: बंगाल में चार विधानसभा सीटों होंगे पर उपचुनाव, चारों सीटों पर केंद्रीय बलों की 55 कंपनियां होंगी तैनात
West Bengal By-Election बंगाल में 10 जुलाई को चार विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। ईसीआई ने उपचुनावों को देखते हुए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के जवानों की तैनाती की घोषणा कर दी है जिसमें सबसे अधिक जवान उत्तर 24 परगना जिले के बागदा में तैनात किए जाएंगे।
राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल में 10 जुलाई को चार विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के जवानों की तैनाती की घोषणा की है, जिसमें सबसे अधिक जवान उत्तर 24 परगना जिले के बागदा में तैनात किए जाएंगे।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि उपचुनाव में तैनात की जाने वाली 55 कंपनियों में से सबसे अधिक 16 कंपनियां बागदा विधानसभा क्षेत्र में होंगी, जबकि नदिया जिले के राणाघाट दक्षिण में 15 कंपनियां तैनात की जाएंगी।
मानिकतल्ला में 12 कंपनियां होंगी तैनात
उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज और कोलकाता के मानिकतल्ला में 12-12 कंपनियां तैनात की जाएंगी।
बता दें कि कानून-व्यवस्था की स्थिति के लिहाज से यह तैनाती की जाती है। रिकार्ड के अनुसार बागदा विधानसभा सीट चारों निर्वाचन क्षेत्रों में सबसे अधिक संवेदनशील है।
सूत्रों ने कहा कि आयोग ने उपचुनाव में सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम और वीवीपैट का उपयोग करने का निर्णय लिया है और इस उद्देश्य के लिए पर्याप्त संख्या में मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं और इन मशीनों की सहायता से सुचारू रूप से मतदान कराने के लिए सभी कदम उठाए गए हैं। उपचुनाव के लिए राजपत्र अधिसूचना शुक्रवार को जारी की जाएगी।
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जून
उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जून है। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 26 जून है। मतों की गिनती 13 जुलाई को होगी।
कोलकाता की मानिकतल्ला विधानसभा सीट पर उपचुनाव तृणमूल कांग्रेस के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री साधन पांडे के निधन के कारण हो रहा है। अन्य तीन निर्वाचन क्षेत्रों में भाजपा के टिकट पर 2021 के विधानसभा में निर्वाचित हुए बागदा से पूर्व भाजपा विधायक विश्वजीत दास, राणाघाट दक्षिण से डा मुकुट मणि अधिकारी और रायगंज से कृष्ण कल्याणी को विधानसभा से इस्तीफा देना पड़ा।
तीनों ने तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में इस बार लोकसभा चुनाव लड़ा था। हालांकि तीनों चुनाव हार गए। इस्तीफे के चलते इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हो रहा है।
यह भी पढ़ें- Rajnath Singh: पदभार संभालते ही एक्शन मोड में दिखे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सभी सेनाओं के प्रमुख के साथ की बैठक
यह भी पढ़ें- Kuwait Fire Incident: कुवैत में आग लगने की घटना में 5 तमिलों की हुई मौत, तमिलनाडु के मंत्री एस मस्थान ने किया दावा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।