Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Bengal: उत्तर 24 परगना में बरातियों से भरी बस चाय की दुकान में घुसी, चार की मौत

    बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के मिनाखां इलाके में शनिवार शाम बरातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित चाय दुकान से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और कम से कम 25 लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जहां कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।

    By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Sun, 23 Feb 2025 01:56 AM (IST)
    Hero Image
    उत्तर 24 परगना में बरातियों से भरी बस चाय दुकान की में घुसी, चार की मौत (सांकेतिक तस्वीर)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के मिनाखां इलाके में शनिवार शाम बरातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित चाय दुकान से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और कम से कम 25 लोग घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया

    घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त बस मालंचा से कोलकाता की ओर जा रही थी।

    बस के सामने अचानक एक मोटरसाइकिल आ गई

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मिनाखां के जयग्राम क्षेत्र में बासंती हाईवे पर बस के सामने अचानक एक मोटरसाइकिल आ गई। उसे बचाने के प्रयास में बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस सड़क किनारे स्थित एक चाय दुकान से टकराकर पलट गई। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें मोटरसाइकिल सवार भी शामिल है।

    खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।