Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास BSF ने की तस्करी की बड़ी कोशिश नाकाम, विविध सामग्री की बड़ी खेप जब्त

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Tue, 27 Apr 2021 10:42 AM (IST)

    बीएसएफ ने बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक बड़ी तस्करी की कोशिशों को नाकाम करते हुए विविध सामग्रियों की बड़ी खेप जब्त की है। जब्त सामानों की अनुमानित कीमत 6.32 लाख रुपये से ज्यादा है।

    Hero Image
    बीएसएफ द्वारा जब्त फुटवियर, दवाइयां व अन्य सामग्रियां।

    कोलकाता, राज्य ब्यूरो। दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक बड़ी तस्करी की कोशिशों को नाकाम करते हुए तंबाकू, सौंदर्य सामग्री, चप्पल तथा कई प्रकार के विविध सामग्री की बड़ी खेप को जब्त किया। बीएसएफ की ओर से एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि जब्त सामानों की अनुमानित कीमत 6.32 लाख रुपये से ज्यादा हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     इन सभी वस्तुओं को उत्तर 24 परगना जिले में भारत बांग्लादेश की सीमा पर स्थित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) पेट्रापोल से होकर तस्करी के माध्यम से अवैध तरीके से पड़ोसी देश ले जाया जा रहा था। बयान के मुताबिक, 25 अप्रैल को प्राप्त खुफिया सूचना पर कार्य करते हुये आईसीपी पेट्रापोल, 179 वाहिनी, सेक्टर कोलकाता के सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पार्किंग एरिया के इलाके में एक विशेष गश्त ड्यूटी पर थे। इस दौरान गश्त पार्टी को पार्किंग एरिया मे 12 बड़े बैग लावारिस हालत मे मिले। 

     जवानों ने जब इन सभी बैगों की जांच पड़ताल की तो इसके अंदर विभिन्न प्रकार के विविध सामग्री भरी हुई थी। सर्च पार्टी ने सामग्री को तुरंत अपने कब्जे में ले लिया। जब्त की गई सभी वस्तुओं को कस्टम कार्यालय पेट्रापोल को अग्रिम कानूनी कार्यवाही के लिए सौंप दिया गया है। 

     बीएसएफ कमांडेंट ने जवानों की प्रशंसा की

     इधर, 179 वाहिनी बीएसएफ के कमांडेंट अरुण कुमार ने अपने जवानों की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की, जिसके परिणामस्वरूप इस प्रकार के प्रतिबंधित सामानों की तस्करी को नाकाम करते हुए दवाइयां, सौंदर्य सामग्री व अन्य प्रकार की विविध सामग्री की बड़ी खेप जब्त को किया गया। उन्होंने कहा कि यह केवल ड्यूटी पर तैनात उनके जवानों द्वारा प्रदर्शित सतर्कता के कारण ही संभव हो सका है।