Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 18 बांग्लादेशी घुसपैठिए को दबोचा

    By Priti JhaEdited By:
    Updated: Thu, 28 Oct 2021 09:43 AM (IST)

    उत्तर 24 परगना जिले की सीमा से अवैध तरीके से भारत में घुसने की कर रहे थे कोशिश पूछताछ में बांग्लादेशियों ने बताया- काम की तलाश में आ रहे थे भारत बीएसएफ जवानों को अपनी ओर आता देख कर घुसपैठिये भागने लगे। लेकिन जवानों ने उन्हें धर दबोचा।

    Hero Image
    अंतरराष्ट्रीय सीमा से बीएसएफ द्वारा गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी घुसपैठिए।

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के तहत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने उत्तर 24 परगना जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से 18 बांग्लादेशी घुसपैठियों और एक भारतीय नागरिक को बांग्लादेश से भारत में अवैध घुसपैठ करते गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि ये सभी सीमा चौकी परगुमति, 118वीं वाहिनी के क्षेत्र से अवैध रूप से सीमा पार कर रात के अंधेरे में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे, तभी उन्हें पकड़ा गया। पकड़े गए लोगों में कुछ महिलाएं और बच्चे भी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसएफ की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि 27 अक्टूबर की मध्य रात्रि में लगभग 1:25 बजे बल के खुफिया विभाग की पुख्ता जानकारी के आधार पर सीमा चौकी परगुमति, 118वीं वाहिनी, के जवानों ने ड्यूटी के दौरान कालिंदी नदी के किनारे कुछ संदिध गतिविधियों को देखा। इसके बाद जवानों ने घेराबंदी की।

    वहीं, बीएसएफ जवानों को अपनी ओर आता देख कर घुसपैठिये भागने लगे। लेकिन सतर्क और चौकस जवानों ने उन्हें धर दबोचा। पकड़े गए व्यक्तियों की गिनती की गई तो उनमें 18 बांग्लादेशी और एक भारतीय निकला। बांग्लादेशी नागरिक ने अलग-अलग जिले का रहने वाला बताया।

    बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार, पूछताछ में पता लगा है कि इनमें से कुछ व्यक्ति भारत में कई सालों से काम कर रहे थे और अपने परिवारों से मिलने के लिए बांग्लादेश गए हुए थे और वे फिर से भारत आने की कोशिश कर रहे थे। वहीं, कुछ व्यक्ति पहली बार बांग्लादेश से भारत काम की तलाश में आ रहे थे। बीएसएफ ने आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए पकड़े गए सभी व्यक्तियों को पुलिस स्टेशन हिंगलगंज सौंपा दिया है।

    बीएसएफ अधिकारी ने जवानों की थपथपाई पीठ

    इधर, दक्षिण बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने इतनी बड़ी संख्या में बांग्लादेशी घुसपैठियों की गिरफ्तारी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जवानों की पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा कि यह जवानों की सतर्कता की वजह से संभव हुआ है। 

    comedy show banner
    comedy show banner