Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    BSF ने बांग्लादेशी तस्करों की कोशिश पर फेरा पानी, जवानों पर हमले की थी तैयारी; धारदार हथियार बरामद

    Updated: Sat, 11 Jan 2025 08:24 PM (IST)

    बांग्लादेश में इस समय अशांति का माहौल है। इस बीच कई बांग्लादेशी अवैध रूप से भारत में घुसने की फिराक में हैं। इस बीच बांग्लादेशी तस्करों के दल ने बीएसएफ जवानों पर जानलेवा हमला कर मादक पदार्थों की तस्करी की दुस्साहसिक कोशिश की। जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो राउंड फायरिंग की। तस्करों के पास से कफ सिरप की 572 बोतलें इत्यादि बरामद हुआ।

    Hero Image
    BSF ने बांग्लादेशी तस्करों की कोशिश पर फेरा पानी (फोटो- जेएनएन)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर शनिवार तड़के बांग्लादेशी तस्करों के दल ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों पर फिर जानलेवा हमले कर मादक पदार्थों की तस्करी की असफल कोशिश की। हालांकि, जवानों ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए तस्करी की कोशिश फिर नाकाम कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसएफ जवानों ने इस संबंध में शनिवार को एक बयान जारी किया। जवानों के बयान में बताया गया कि घटना बल के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर अंतर्गत 119वीं बटालियन की सीमा चौकी नवादा इलाके में सुबह करीब 2.10 बजे घटी। जवाबी कार्रवाई के बाद तस्कर अंधेरे व घनी झाड़ियों का फायदा उठाकर वापस बांग्लादेश की ओर भाग गए। मौके से प्रतिबंधित फेंसेडिल कफ सिरप की 572 बोतलें, धारदार हथियार व तेज रोशनी वाले टॉर्च बरामद हुए हैं।

    क्या बोले अधिकारी?

    मामले पर अधिकारियों ने बताया कि जवानों ने 15-20 हथियारबंद बांग्लादेशी तस्करों को भारतीय सीमा की ओर आते देखा। इसी दौरान तारबंदी से संलग्न भारतीय सीमा के अंदर भी कई तस्कर देखे गए। बीएसएफ जवानों द्वारा चुनौती दिए जाने के बावजूद तस्कर आक्रामक तरीके से बाड़ की ओर से बढ़ रहे थे। इसी बीच जवानों को अंधा करने के लिए उनकी आंखों पर तेज बीम वाली टॉर्च का भी इस्तेमाल किया।

    जवानों ने आत्मरक्षा में की दो राउंड फायरिंग

    इसके बाद तस्करों को तितर-बितार करने के लिए जवान ने शुरू में हवा में दो राउंड फायरिंग की। हालांकि, तस्करों पर इसका कोई असर नहीं हुआ। उन्होंने टॉर्च की तेज रोशनी में जवान पर धारदार दाह व लाठियों से हमला कर दिया। इसके बाद जवानों ने आत्मरक्षा में दो राउंड फायरिंग की। इसी बीच आसपास के जवान भी मौके पर पहुंच गए। इससे तस्कर घबराकर वापस भाग गए। मौके पर तलाशी के दौरान 572 फेंसेडिल की बोतलें, एक दाह और टॉर्च बरामद हुई।

    चौकियों पर भी तस्करी और घुसपैठ की कोशिश

    इसके अलावा मुर्शिदाबाद जिले में क्षेत्रीय मुख्यालय बेहरामपुर की सीमा चौकियों नंदनपुर, फर्जीपाड़ा तथा मालदा में सीमा चौकियों हरिनाथपुर व चुरियंतपुर में भी जवानों ने घुसपैठ व तस्करी के प्रयासों को विफल कर दिया। मौके से मादक पदार्थ, पांच मवेशी व अन्य प्रतिबंधित सामान जब्त किया गया। बता दें कि इससे पहले उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर गुरुवार देर रात बांग्लादेशी मवेशी तस्करों ने बीएसएफ जवानों पर हमला किया था।

    बीजीबी द्वारा नहीं की जा रही ठोस कार्रवाई: बीएसएफ

    बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के प्रवक्ता व डीआईजी नीलोत्पल कुमार पांडे ने कहा कि बांग्लादेश तस्करों द्वारा बार-बार हमारे जवानों पर हमले किए जा रहे हैं। इन हमलों के बारे में चिंता जताने व सचेत करने के लिए बार्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के साथ नियमित फ्लैग मीटिंग के बावजूद बांग्लादेशी अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इस निष्क्रियता से तस्करों और अपराधियों के हौसले कों मजबूती मिलती है। उन्होंने कहा कि तमाम चुनौतियों के बीच हमारे जवान असाधारण साहस और सतर्कता के साथ सीमाओं की रक्षा के लिए कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं।

    तीन और घुसपैठिये गिरफ्तार

    गौरतलब है कि भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव इलाके से पुलिस ने तीन घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों ने अवैध तरीके से भारत में प्रवेश किया था और फर्जी तरीके से पासपोर्ट हासिल कर विदेश जाने की फिराक में थे।

    शुक्रवार को बनगांव शहर के बनगांव-बागदा रोड के आसपास संदिग्ध तरीके से घूमते देखे जाने पर पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो गोलमोल जवाब देने लगे। भारतीय नागरिक होने का कोई वैध दस्तावेज भी पेश नहीं कर पाए। इसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। शनिवार को अदालत में पेश करने पर उन्हें चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

    मालूम हो कि बंगाल में फर्जी पासपोर्ट रैकेट का पता लगाने के लिए पुलिस की सघन जांच चल रही है। इस रैकेट में बांग्लादेशियों के जुड़े होने का संदेह है। पिछले एक माह में कोलकाता और आसपास के इलाकों से दो दर्जन से अधिक घुसपैठियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।