बीएसएफ ने अंतराष्ट्रीय सीमा पर 575 बोतल फेंसिडिल कफ सिरप के साथ एक तस्कर को पकड़ा
पकड़े गये तस्कर के साथ जब्त की गई फेंसेडिल की बोतलों को बीएसएफ ने अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु पुलिस चौकी-गोलापगंज को सौंप दिया है। बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल भारत- बांग्लादेश सीमा पर तस्करी को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। दक्षिण बंगाल फ्रंटियर अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने मालदा जिले में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में अभियान चलाकर तस्करी के प्रयासों को नाकाम करते हुए 275 प्रतिबंधित फेंसिडिल कफ सिरप की बोतलों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बीएसएफ की ओर से एक बयान में बताया गया कि सोमवार की मध्य रात्रि में बीएसएफ की सीमा चौकी नवादा, 70वीं वाहिनी के जवानों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इसके अलावा एक अन्य घटना में 300 फेंसिडिल की बोतलों को जब्त किया। बीएसएफ के अनुसार, जब्त फेंसिडिल की कुल अनुमानित कीमत 1,07,324 रुपये है।
बयान में बताया गया कि सीमा चौकी नवादा की एम्बुश पार्टी ने सटीक सूचना के आधार पर अंतराष्ट्रीय सीमा (तारबंदी) के पास अभियान चलाया। इस दौरान भोर रात के समय एम्बुश पार्टी को 8-10 संदिग्ध तस्करों की पोटलो (बैग) के साथ हरकत दिखाई दी। नजदीक आने पर जवानों ने तस्करों को रुकने की चेतावनी दी लेकिन आवाज़ सुनते ही तस्कर भारतीय गांव की ओर भागने लगे। जवानों ने उनका पीछा किया और एक तस्कर को 275 फेंसिडिल बोतलों के साथ पकड़ लिया जबकि बाकी अंधेरे व धुंध (कोहरे) का फायदा उठाते हुए भागने मे कामयाब हो गए।
प्रारंभिक पूछताछ में पकड़े गए तस्कर की पहचान मसूद शेख, गांव- खोरीबन्ना, पोस्ट-ससानी, थाना- कालियाचक, जिला- मालदा के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि मसूद शेख ने आगे खुलासा किया कि ये फेंसेडिल उसे बरकत मियां, ग्राम+पोस्ट -ससानी, थाना- कालियाचक ने दिया था, जिसे अंतरराष्ट्रीय तारबंदी को पार करने के बाद बांग्लादेशी तस्कर अशादुल शेख, ग्राम- बगिचापारा, थाना - शिवगंज, जिला- चपाईनवाबगंज, बांग्लादेश को सौंपना था। अन्य घटनाओं में दक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने अपने जिम्मेवारी के इलाके से तस्करों की कोशिश को नाकाम करते हुए 300 फेंसिडिल की बोतलों को जब्त किया।
पकड़े गये तस्कर के साथ जब्त की गई फेंसेडिल की बोतलों को बीएसएफ ने अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु कालियाचक थाने की पुलिस चौकी- गोलापगंज को सौंप दिया है। इधर, बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल भारत- बांग्लादेश सीमा पर तस्करी को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। उन्होंने कठोर शब्दों में कहा कि वे अपने इलाके से तस्करी को पूरी तरह से रोकने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।