Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Bengal: बंगाल के मुर्शिदाबाद में बीएसएफ ने तीन बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा

    By Jagran NewsEdited By: PRITI JHA
    Updated: Fri, 28 Oct 2022 09:35 AM (IST)

    बीएसएफ कर्मियों ने उन्हें चुनौती दी और तीनों अपनी भारतीय नागरिकता से संबंधित कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ के बाद उन्होंने स्वीकार किया कि वह बांग्लादेशी निवासी हैं और अवैध रूप से सीमा को पार कर गए थे।

    Hero Image
    West Bengal: बंगाल के मुर्शिदाबाद में बीएसएफ ने तीन बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा

    राज्य ब्यूरो कोलकाता। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार देर रात बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाले तीन बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों की पहचान बांग्लादेश के चपाई नवाबगंज जिले के शिबगंज इलाके के रहने वाले कुतुबुद्दीन शेख, मिराज शेख और जसीम शेख के रूप में हुई है। बीएसएफ ने तीनों व्यक्तियों को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है, जिन्होंने उन्हें स्थानीय अदालत में पेश किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसएफ के सूत्रों ने कहा कि उनके जवान सटीक मार्ग को ट्रैक करने की कोशिश कर रहे हैं जिसके माध्यम से इन तीन बांग्लादेशी नागरिकों ने अवैध रूप से सीमा पार की। बल के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की ओर से बताया गया कि बीएसएफ की 115वीं बटालियन के जवानों ने बुधवार की रात अंतरराष्ट्रीय सीमा के बेहद करीब एक गांव में तीन लोगों समेत कुछ लोगों को संदिग्ध तरीके से घूमते देखा।

    बीएसएफ कर्मियों ने उन्हें चुनौती दी और तीनों अपनी भारतीय नागरिकता से संबंधित कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद, तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ के बाद, उन्होंने स्वीकार किया कि वह बांग्लादेशी निवासी हैं और अवैध रूप से सीमा को पार कर गए थे।

    बीएसएफ कर्मियों ने बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाले तीन बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया। मुर्शिदाबाद जिले में अवैध रूप से सीमा पार करने और भारत में प्रवेश करने वाले बांग्लादेशी निवासियों की यह दूसरी बड़ी गिरफ्तारी है। इसी साल अगस्त में 115वीं बटालियन के जवानों ने चार बांग्लादेशियों को मुर्शिदाबाद जिले के समसेरगंज इलाके से अवैध रूप से सीमा पार करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए चार लोगों की पहचान नईम शेख, रबीउल अली, रहमान शेख और सोहेल शेख के रूप में हुई थी।