Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीमा सुरक्षा बल के वैष्णवनगर अस्पताल परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित, 36 जवानों ने किया रक्तदान

    By Priti JhaEdited By:
    Updated: Wed, 20 Apr 2022 02:47 PM (IST)

    बीएसएफ के साथ-साथ 78 और 35 बटालियन बीएसएफ के मेडिकल स्टाफ की देखरेख में किया गया था।शिविर के दौरान मालदा मेडिकल कालेज एवं अस्पताल की टीम भी मौजूद थी। मालदा मेडिकल कालेज के कर्मचारियों ने सीमा सुरक्षा बल के मेडिकल स्टाफ द्वारा आयोजित इस तरह के आयोजन की सराहना की।

    Hero Image
    रक्तदान शिविर के दौरान बीएसएफ के अधिकारीगण।

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत सेक्टर मुख्यालय मालदा के तहत वैष्णवनगर स्थित बीएसएफ के संयुक्त अस्पताल परिसर में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बीएसएफ अस्पताल, वैष्णवनगर द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर ब्लड बैंक, मालदा मेडिकल कालेज के सहयोग से आयोजित इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में में 70, 78 एवं 35 बटालियन, बीएसएफ के कुल 36 जवानों ने रक्तदान किया। बीएसएफ की ओर से एक बयान में यह जानकारी दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें बताया गया कि कार्यक्रम का आयोजन डा गुलशन सिंह, सीएमओ (एसजी), 70 बटालियन, बीएसएफ के साथ-साथ 78 और 35 बटालियन बीएसएफ के मेडिकल स्टाफ की देखरेख में किया गया था। शिविर के दौरान मालदा मेडिकल कालेज एवं अस्पताल की टीम भी मौजूद थी। मालदा मेडिकल कालेज के कर्मचारियों ने सीमा सुरक्षा बल के मेडिकल स्टाफ द्वारा आयोजित इस तरह के आयोजन की सराहना की।

    वहीं, बीएसएफ के संयुक्त अस्पताल वैष्णवनगर के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमओ) डा गुलशन सिंह ने इस रक्तदान शिविर के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का कार्यक्रम लोगों में और जवानों में जागरूकता लाता हैं। इससे बीएसएफ की अच्छी छवि बनती है और लोगों में सुरक्षा की भावना विकसित होती है। उन्होंने यह भी कहा, भविष्य में भी बीएसएफ उच्च मुख्यालय के मार्गदर्शन में इस प्रकार के और कार्यक्रम आयोजित करेगा।

    अधिकारियों ने बताया कि शिविर में संग्रह किए गए रक्त को ब्लड बैंक, मालदा मेडिकल कालेज को सौंप दिया गया है। बताते चलें कि बीएसएफ के विभिन्न बटालियनों द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर समेत नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का भी लगातार आयोजन किया जाता रहा है। इन चिकित्सा शिविरों के माध्यम से सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिलता है। बीएसएफ द्वारा चिकित्सा शिविरों में ग्रामीणों में मुफ्त में दवाईयां भी दी जाती है।