Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ममता पर मीम बनाने के आरोप में यूट्यूबर की गिरफ्तारी पर भाजपा ने उठाए सवाल

    By JagranEdited By: Vijay Kumar
    Updated: Wed, 28 Sep 2022 07:27 PM (IST)

    अमित मालवीय का निशाना यह कार्रवाई ममता बनर्जी की तानाशाही को दर्शाता है। कोलकाता पुलिस ने मंगलवार को यूट्यूबर को किया था गिरफ्तार। मालवीय ने लिखा- बंग ...और पढ़ें

    Hero Image
    तीन जून को तृणमूल नेता रिजू दत्त ने रोद्दूर के खिलाफ चितपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

     राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर आपत्तिजनक मीम बनाकर इसे इंटरनेट मीडिया पर अपलोड करने के आरोप में कोलकाता पुलिस द्वारा एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किए जाने पर राज्य में विपक्षी भाजपा ने सवाल उठाते हुए निशाना साधा है। भाजपा के आइटी सेल के प्रमुख व बंगाल के सहप्रभारी अमित मालवीय ने बुधवार को ट्विटर के जरिए निशाना साधते हुए कहा कि यह कार्रवाई ममता बनर्जी की तानाशाही को दर्शाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल में ममता बनर्जी और उनकी राजनीति उपहास का विषय

    मालवीय ने लिखा- बंगाल में ममता बनर्जी और उनकी राजनीति उपहास का विषय है। लोग उनकी चालबाजी और बेलगाम भ्रष्टाचार से तंग आ चुके हैं। उसका मजाक उड़ाया जा रहा है और भ्रष्टाचार में मिलीभगत के लिए लोग सवाल पूछ रहे हैं। हालांकि उनकी प्रतिक्रिया किसी भी तानाशाह की तरह क्रूर है। मालवीय ने अंत में सवाल किया कि वह (ममता बनर्जी) कितने लोगों को जेल देंगी?

    एक सूची तैयार कर रही है जो आपत्तिजनक पोस्ट करते हैं

    उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री को लेकर इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो तैयार कर अपलोड करने के आरोप में कोलकाता पुलिस ने नदिया जिले के ताहेरपुर से मंगलवार को यूट्यूबर को गिरफ्तार किया था। उसका नाम तुहिन मंडल है। कोलकाता पुलिस ऐसे लोगों की एक सूची तैयार कर रही है जो इस तरह से इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करते हैं। ज्ञात हो कि 25 सितंबर को कोलकाता के तारतल्ला थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

    युवक ने वीडियो के जरिए बदला लेने की आशंका भी जाहिर की थी

    गोराचंद रोड निवासी सागर दास ने अपनी शिकायत में कई यूट्यूब चैनलों का नाम लिया है। उन्होंने कहा कि उन चैनलों पर मुख्यमंत्री का अपमान करने वाले वीडियो पोस्ट किए गए हैं। युवक ने इस वीडियो के जरिए बदला लेने की आशंका भी जाहिर की थी। उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने 'टिक्टोकर प्रचेता,'टोटल फन बांग्ला,'रेया प्रिया,'सागरिका बर्मन ब्लाग्स,'लाइफ इन दुर्गापुर,'द फ्रेंड्स कैंपस आदि के खिलाफ केस दर्ज किया है।

    मोबाइल टावर लोकेशन ट्रैक कर उक्त युवक को गिरफ्तार किया

    उसके बाद कोलकाता पुलिस की गुंडा दमन शाखा (एआरएस), खुफिया विभाग और तारतल्ला थाने की पुलिस ने जांच शुरू की। ताहेरपुर थाना क्षेत्र से मोबाइल टावर लोकेशन ट्रैक कर उक्त युवक को गिरफ्तार किया गया। उसका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है।

    ममता के भतीजे को लेकर भी कही थी आपत्तिजनक बातें

    बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले रोद्दूर राय ने ममता पर फेसबुक लाइव में अभद्र भाषा में टिप्पणी की थी। आपत्तिजनक बातें तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव व ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी को लेकर भी कही थी। तीन जून को तृणमूल नेता रिजू दत्त ने रोद्दूर के खिलाफ चितपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद उसे पुलिस ने गोवा से गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल जमानत पर हैं।