भाजपा अध्यक्ष ने मोमिनपुर घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता का इस्तीफा मांगा, स्वपन दासगुप्ता ने पीएम को लिखा पत्र
राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए सुकांत मजूमदार ने कहा अगर आपकी भ्रष्ट पुलिस ने मुझे गिरफ्तार करने की बजाए इकबालपुर में बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया होता तो हम आज का दिन नहीं देखते। आपको एक असफल पुलिस मंत्री और मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल में भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने सोमवार को मोमिनपुर की घटना के बाद मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की है। सांप्रदायिक हिंसा मामले में राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए सुकांत मजूमदार ने कहा पिछले दो दिनों से खिदिरपुर से सटे इलाके में हिंसा चल रही है, जो मुख्यमंत्री आवास से महज तीन किलोमीटर दूर है। आम लोग प्रभावित हैं। कहां है राज्य के नागरिकों की सुरक्षा? कहां है महिलाओं की सुरक्षा? अगर आपकी भ्रष्ट पुलिस ने मुझे गिरफ्तार करने की बजाए इकबालपुर में बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया होता, तो हम आज का दिन नहीं देखते। आपको एक असफल पुलिस मंत्री और मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
हिंसा में घायल महिला को देखने अस्पताल पहुंची अग्निमित्रा पाल
भाजपा नेत्री अग्निमित्रा पाल सोमवार को मोमिनपुर संप्रदायिक हिंसा में घायल महिला को देखने के लिए अस्पताल पहुंची। यहां उन्होंने घायल महिला से बातचीत कर उनका हाल जाना। रविवार को खिदिरपुर की रहने वाली इंद्रा धनुक को कलकत्ता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया है। अग्निमित्रा ने घटना में राज्य की निष्क्रियता के बारे में शिकायत करने के अलावा त्वरित केंद्रीय हस्तक्षेप की मांग की।
राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य स्वपन दासगुप्ता ने पीएम को लिखा पत्र
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य स्वपन दासगुप्ता ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि मोमिनपुर की घटना अशांति फैला सकती है। विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से त्वरित कार्रवाई करने का अनुरोध किया। पूर्व राज्यपाल तथागत राय ने कहा कि अतीत के नोआखाली से सीख ना लेना आज के मोमिनपुर का नतीजा है और भी होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।