Bengal News: तृणमूल नेताओं को पेड़ से बांधकर पीटेगी जनता, पाई-पाई का देना होगा हिसाब: दिलीप घोष
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को जनता पेड़ से बांधकर पीटेगी और उनसे पाई-पाई का हिसाब लेगी। घोष ने कहा कि तृणमूल नेताओं ने केंद्र द्वारा आवंटित धन को लूटा है। इस बार जनता उन्हें नहीं छोड़ेगी।
कोलकाता, राज्य ब्यूरो। बंगाल में पीएम आवास योजना सहित विभिन्न प्रकल्पों में हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद दिलीप घोष ने रविवार को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए विवादित टिप्पणी कर दी। घोष ने कहा कि गरीबों का जो धन लूटा गया है, उसके लिए जनता अब तृणमूल नेताओं को पेड़ से बांधकर पीटेगी। घोष यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि जब वह (तृणमूल नेता) सड़क पर निकलेंगे तो जनता उनके कपड़े उतार देगी।
तृणमूल नेताओं को दी कड़ी चेतावनी
पूर्व बर्द्धमान जिले के शक्तिगढ़ में एक सभा को संबोधित करते हुए घोष ने पंचायतों में पीएम आवास सहित विभिन्न योजनाओं में व्यापक भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए तृणमूल नेताओं को कड़ी चेतावनी दी।
यह भी पढ़ें: Kolkata News: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 'कमल' से चिढ़, बांग्ला गानों में भी नहीं सुनना चाहतीं नाम
पाई-पाई का देना होगा हिसाब
घोष ने कहा कि जो वास्तव में गरीब हैं, उन्हें आवास योजना की सूची से बाहर कर दिया गया। तृणमूल नेताओं ने केंद्र द्वारा आवंटित धन को लूटा है। इस बार जनता उन्हें नहीं छोड़ेगी। घोष ने कहा कि किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा। पाई-पाई का उन्हें हिसाब देना होगा।
उन्होंने इस दौरान लोगों से यह भी आह्वान किया कि जिन्होंने पैसा लूटा उन्हें नीम व खजूर के पेड़ से बांधकर हिसाब मांगें। उनके पैंट उतार दें, क्योंकि जो पैसा उन्होंने चुराया है, वह आपका पैसा है। वे जो कार व महंगी गाड़ियां खरीदकर चल रहे हैं, वह भी आपके पैसों से है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।