Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिम बंगाल: मतगणना केंद्रों पर बीजेपी के काउंटिंग एजेंटों को रोकने का आरोप, कहा- चुनाव आयोग से उम्मीद नहीं

    By Jagran NewsEdited By: Manish Negi
    Updated: Tue, 11 Jul 2023 10:10 AM (IST)

    West Bengal Panchayat Election Result 2023 पश्चिम बंगाल में बीजेपी विधायक और पार्टी नेता अग्निमित्रा पॉल ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर उन्होंने ममता सरकार को जमकर सुनाई। बीजेपी नेता ने कहा कि सीएम ममता बनर्जी ने शांतिपूर्ण चुनाव होने का दावा किया था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ममता ने हिंसा पर कोई बयान नहीं दिया है।

    Hero Image
    पश्चिम बंगाल: मतगणना केंद्रों पर बीजेपी के काउंटिंग एजेंटों को रोकने का आरोप

    कोलकाता, ऑनलाइन डेस्क। पश्चिम बंगाल में हुए पंचायत चुनाव के बाद मंगलवार को वोटों की गिनती हो रही है। चुनाव के दौरान हुई हिंसा में 37 लोगों की जान जा चुकी है। चुनाव के दौरान बमबाजी और पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आई। हिंसा में कांग्रेस, बीजेपी और टीएमसी के भी कार्यकर्ता मारे गए। बीजेपी ने इसको लेकर टीएमसी पर निशाना साधा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिम बंगाल में बीजेपी विधायक और पार्टी महासचिव अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि पंचायत चुनाव में लोगों की हत्याएं हुई। सीएम ममता बनर्जी ने शांतिपूर्ण चुनाव होने का दावा किया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ममता ने हिंसा पर कोई बयान नहीं दिया है। उन्होंने आगे कहा

    मेरे निर्वाचन क्षेत्र में गोलीबारी और बमबाजी हुई। फर्जी मतदान भी हुआ। इसलिए, हमें इस चुनाव से कोई उम्मीद नहीं है। ऐसी जानकारी मिली है कि मतगणना केंद्रों पर बीजेपी के काउंटिंग एजेंटों को अनुमति नहीं दी जा रही है। मैं यहीं बैठी हूं और मुझे जानकारी मिली है कि वे आज दोपहर तक यहां हमला करेंगे।

    पंचायत चुनाव की मतगणना जारी

    गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव हुए थे। बीजेपी का कहना है कि 18 हजार बूथों पर गलत तरीके से वोट डाले गए हैं। यहां तक कि चुनाव आयोग को दोबारा चुनाव के लिए 6,000 बूथों की सूची सौंपने के बावजूद आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की। बीजेपी व्यापक हिंसा व धांधली को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दायर करेगी।

    बंगाल में बढ़ती हिंसा के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी: राज्यपाल

    उधर, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि बंगाल में बढ़ती हिंसा के खिलाफ अनवरत लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि सभी गुंडों और कानून तोड़ने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।