पश्चिम बंगाल: बीजेपी नेता दिलीप घोष की शादी के 25 दिन बाद सौतेले बेटे की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चली वजह
पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता दिलीप घोष के सौतेले बेटे श्रींजय दासगुप्ता की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। यह घटना दिलीप घोष की शादी के 25 दिन बाद हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार श्रींजय के पैंक्रियास में सूजन थी और मौत का कारण तीव्र रक्तस्राव बताया गया है। पुलिस को अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। श्रींजय एक आईटी कंपनी में काम करते थे।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के परिवार को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। दिलीप घोष के सौतेले बेटे श्रींजय दासगुप्ता की रहस्यमयी हालत में मौत हो गई है। श्रींजय का शव कोलकाता के न्यूटाउन इलाके में एक फ्लैट से मंगलवार को शव मिला।
गौरतलब है कि दिलीप घोष ने हाल ही में रिंकू मजूमदार से शादी की थी। श्रींजय रिंकू की पहली शादी से हुआ बेटा था। श्रींजय की मौत के बाद इलाके में सनसनी मच गई है।
सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट
श्रींजय की मौत के करीब 8 घंटे बाद प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई है। रिपोर्ट में कहा गया कि श्रींजय के पैंक्रियास में सूजन थी। रिपोर्ट में मौत का संभावित कारण तीव्र रक्तस्राव बताया गया है। इसके अलावा श्रींजय का हार्ट, लीवर और गुर्दे सामान्य से बड़े थे। डाक्टरों का कहना है कि ब्लड प्रेशर की समस्या होने पर ये लक्षण हो सकते हैं। रिपोर्ट में आत्महत्या का कोई उल्लेख नहीं है।
आईटी कंपनी में काम करते थे श्रींजय
फिलहाल पुलिस को भी कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। श्रींजय पेशे से एक आईटी इंजीनियर थे और एक कंपनी में काम करते थे। भाजपा की महिला इकाई की नेता रिंकू बीते महीने 18 अप्रैल को 61 वर्षीय दिलीप घोष के साथ एक निजी समारोह में शादी करने के बाद सुर्खियों में आई थीं।
इधर, पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि दिलीप के साथ अपनी मां की शादी पर श्रींजय को कोई आपत्ति नहीं थी। श्रींजय न्यूटाउन इलाके में स्थित फ्लैट में मां से अलग रहता था। रिंकू के अनुसार श्रींजय को न्यूरो संबंधी कुछ समस्या थी, जिसकी दवा चल रही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।