राज्यसभा चुनाव में भाजपा ने बंगाल से उतारा 'डमी' प्रत्याशी, रथींद्र बोस ने दाखिल किया नामांकन
बंगाल से राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने एक डमी प्रत्याशी भी उतारा है। नामांकन दाखिल करने का काम खत्म होते ही प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष रथींद्र बोस ने भाजपा की ओर से नामांकन दाखिल किया। फाइल फोटो ।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल से राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने एक डमी प्रत्याशी भी उतारा है। राजबंशी समुदाय के नेता व ग्रेटर कूचबिहार पीपुल्स एसोसिएशन के प्रमुख अनंत महाराज ने गुरुवार को विधानसभा में भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। लेकिन इसके बावजूद भाजपा नेतृत्व ने एक अतिरिक्त उम्मीदवार खड़ा करने का फैसला किया।
रथींद्र बोस ने दाखिल किया नामांकन
नामांकन दाखिल करने का काम खत्म होते ही प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष रथींद्र बोस ने भाजपा की ओर से नामांकन दाखिल किया। वह भी उत्तर बंगाल के भूमिपुत्र हैं। भाजपा ने उन्हें डमी प्रत्याशी के तौर पर खड़ा किया है। भाजपा विधायक दल के सूत्रों के मुताबिक, 18 जुलाई को राज्यसभा नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है। उस दिन रथींद्र अपना नामांकन वापस ले लेंगे। नतीजा ये होगा कि अनंत आसानी से बंगाल से भाजपा के पहले राज्यसभा सांसद बन जाएंगे।
भाजपा ने इस लिए उतारा डमी प्रत्याशी
डमी उम्मीदवारों के बारे में नाटबाड़ी से भाजपा विधायक मिहिर गोस्वामी ने कहा कि पार्टी एक अतिरिक्त उम्मीदवार खड़ा कर रही है। ऐसे उम्मीदवारों को आमतौर पर चुनाव में उतारा जाता है। इस निर्णय का कारण यह है कि अगर अंत में मुख्य उम्मीदवार के पर्चे में कोई समस्या हो तो वैकल्पिक व्यवस्था लागू की जा सके। नामांकन पत्र वापसी के दिन हमारे डमी उम्मीदवार नामांकन वापस ले लेंगे। हालांकि, अगर 18 जुलाई को नामांकन वापस ले लिया गया तो आगे वोटिंग नहीं होगी।
17 तारीख को होगा नामांकन पत्र की जांच
17 तारीख को नामांकन पत्र की जांच का दिन है। भाजपा के डमी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र वापस लेने के बाद छह उम्मीदवारों के जीत का प्रमाण पत्र एक ही दिन सौंप दिया जाएगा। इसके अलावा जिस दिन उपचुनाव होगा, उसी दिन उम्मीदवार को जीत का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
साकेत गोखले हैं उपचुनाव में तृणमूल के उम्मीदवार
साकेत गोखले उपचुनाव में तृणमूल के उम्मीदवार हैं। राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन का दौर गुरुवार को खत्म हो गया। तृणमूल ने पांच नामांकन दाखिल किए हैं। उन्होंने साकेत को उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया है। बंगाल की सत्ताधारी पार्टी ने इस चुनाव में अतिरिक्त उम्मीदवार देने का जोखिम नहीं उठाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।