Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी नोटबुक में ममता की तस्वीर के खिलाफ भाजपा ने EC से कार्रवाई की मांग, बताया आचार संहिता का उल्लंघन

    By Jagran News Edited By: Anurag Gupta
    Updated: Wed, 10 Apr 2024 09:17 PM (IST)

    बंगाल भाजपा इकाई ने बुधवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों को निशुल्क वितरित किए जाने वाले ...और पढ़ें

    Hero Image
    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल भाजपा इकाई ने बुधवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) को पत्र लिखकर राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों को निशुल्क वितरित किए जाने वाले नोटबुक (कापियों) में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीर के इस्तेमाल पर आपत्ति जताते हुए इसकी शिकायत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा ने क्या कुछ कहा?

    भाजपा ने कहा कि मुख्यमंत्री, जो तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो भी हैं, की तस्वीरों का नोटबुक पर इस्तेमाल कर इसके जरिए सरकार की उपलब्धियां बताना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हैं। प्रदेश भाजपा के नेता शिशिर बाजोरिया की ओर से भेजे गए पत्र में आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की तस्वीरों वाली नोटबुक के वितरण से छात्रों के अभिभावकों, जो मतदाता हैं, को प्रभावित करने की क्षमता है।

    यह भी पढ़ें: क्‍या पश्चिम बंगाल में इस बार होगा अलग 'खेला'! आखिर क्‍यों महुआ की सीट ममता के लिए बनी साख की लड़ाई?

    पार्टी ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए आयोग से इस संबंध में तत्काल उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। साथ ही भाजपा ने आयोग के माध्यम से स्कूल शिक्षा विभाग को सुझाव दिया है कि वह ममता बनर्जी की तस्वीरों की जगह स्वामी विवेकानंद और महान समाज सुधारक ईश्वर चंद्र विद्यासागर की तस्वीरों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: संदेशखाली में महिलाओं के उत्पीड़न और जमीन पर कब्जे की जांच करेगी CBI, हाईकोर्ट ने दिया आदेश