Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता में चिट फंड घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, जोका समेत कई जगहों पर चलाया तलाशी अभियान

    Updated: Tue, 26 Nov 2024 12:37 PM (IST)

    ईडी की टीम ने मंगलवार को चिटफंड घोटाले की जांच के सिलसिले में कोलकाता के विभिन्न हिस्सों में तलाशी अभियान शुरू किया। सूत्रों के अनुसार जांचकर्ताओं ने न्यू अलीपुर में चिटफंड कंपनी प्रयाग के मालिक के फ्लैट की तलाशी ली। जोका में भी तलाशी अभियान चलाया गया। चिटफंड कंपनी के खिलाफ वित्तीय धोखाधड़ी मनी लांड्रिंग समेत भ्रष्टाचार के कई आरोप हैं।

    Hero Image
    चिट फंड घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता : ईडी की टीम ने मंगलवार को चिटफंड घोटाले की जांच के सिलसिले में कोलकाता के विभिन्न हिस्सों में तलाशी अभियान शुरू किया। सूत्रों के अनुसार जांचकर्ताओं ने न्यू अलीपुर में चिटफंड कंपनी प्रयाग के मालिक के फ्लैट की तलाशी ली। जोका में भी तलाशी अभियान चलाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिटफंड कंपनी के खिलाफ वित्तीय धोखाधड़ी, मनी लांड्रिंग समेत भ्रष्टाचार के कई आरोप हैं। सीबीआइ ने चिटफंड मामले में कंपनी के मालिक और उसके बेटे को 2017 में गिरफ्तार किया था। उन दो लोगों पर फिर वित्तीय भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं

    टीम ने कब्जे में लिए थे इलेक्ट्रानिक डिवाइस

     वहीं इससे पहले पर्ल एग्रो कॉर्पोरेशन लि. (पीएसीएल) से जुड़े करीब 60 हजार करोड़ रुपये के चिट फंड (पौंजी स्कीम) घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) देहरादून शाखा की टीम ने दून में एक बिल्डर के ठिकानों पर छापेमारी की। टीम ने बड़ी संख्या में जमीन, अन्य संपत्तियों के दस्तावेज और और इलेक्ट्रानिक डिवाइस कब्जे में लिए। ईडी की अलग-अलग टीमें पंजाब और हरियाणा आदि राज्यों में भी घोटाले से जुड़े तमाम व्यक्तियों के घरों और प्रतिष्ठानों की जांच में भी जुटी हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner