बंगाल के महाधिवक्ता किशोर दत्ता ने अपने पद से दिया इस्तीफा, राज्यपाल ने किया मंजूर
त्यागपत्र-राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट कर दी इसकी जानकारी-ममता सरकार में इस्तीफा देने वाले दत्ता चौथे महाधिवक्ता। चार साल के कार्यकाल के बाद अचानक पद से इस्तीफा देने के पीछे उन्होंने व्यक्तिगत कारण बताया। हाल के समय में उनका नाम कई हाई-प्रोफाइल मामलों में शामिल रहा।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल के महाधिवक्ता किशोर दत्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 165 के तहत उन्होंने महाधिवक्ता का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। किशोर दत्ता ने फरवरी, 2017 में महाधिवक्ता का पद संभाला था। चार साल के कार्यकाल के बाद अचानक पद से इस्तीफा देने के पीछे उन्होंने व्यक्तिगत कारण बताया।
गौरतलब है कि ममता सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल में किशोर दत्ता इस्तीफा देने वाले चौथे महाधिवक्ता हैं। उनसे पहले जयंत मित्रा ने भी राज्य सरकार से विवाद के कारण कार्यकाल पूरा करने से पहले ही महाधिवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया था। इसी तरह ममता सरकार के पहले महाधिवक्ता अनिंद्य मित्रा और उनके बाद नियुक्त किए गए बिमल चटर्जी ने भी कार्यकाल पूरा होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया था।
हाल के समय में किशोर दत्ता का नाम कई हाई-प्रोफाइल मामलों में शामिल रहा। वे कलकत्ता हाईकोर्ट में ममता सरकार के खिलाफ दर्ज चुनाव बाद हिंसा के मामलों से जुड़े रहे थे। इसके अलावा नारद घोटाले को लेकर चल रहे मामले में वे बंगाल सरकार का पक्ष रख रहे थे। इसके अलावा वे भाजपा छोड़कर तृणमूल में लौटे मुकुल राय की पीएसी अध्यक्षता को मिली चुनौती के मामले को भी देख रहे थे।
-----------------
गोपाल मुखर्जी बने नए महाधिवक्ता
किशोर दत्ता के इस्तीफा देने के बाद वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल मुखर्जी को राज्य का नया महाधिवक्ता नियुक्त किया गया है। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।