Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Irrfan Khan Died: प्रख्यात अभिनेता इरफान खान के निधन पर बांग्ला फिल्म उद्योग ने जताया गहरा शोक

    By Preeti jhaEdited By:
    Updated: Wed, 29 Apr 2020 02:39 PM (IST)

    Irrfan Khan Died प्रख्यात अभिनेता इरफान खान के निधन पर बांग्ला फिल्म उद्योग ने जताया गहरा शोक

    Irrfan Khan Died: प्रख्यात अभिनेता इरफान खान के निधन पर बांग्ला फिल्म उद्योग ने जताया गहरा शोक

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता I rrfan Khan Died Irrfan Khan Died प्रख्यात अभिनेता इरफान खान के निधन पर बांग्ला फिल्म उद्योग ने गहरा शोक जताया है। फिल्म निर्देशक अपर्णा सेन ने कहा-'इरफान खान जैसे बड़े स्तर के कलाकार कम ही हुए हैं। फिल्म लंच बॉक्स में उनकी नि:शब्द प्रतिक्रिया को कोई भूल नहीं पाएगा।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म निर्देशक गौतम घोष ने कहा-'इरफान खान के साथ काम नहीं कर पाने का बहुत अफसोस हो रहा है।मेरी एक फिल्म में वे मुख्य किरदार निभाने वाले थे लेकिन निर्माता के निधन के कारण वह फिल्म बन नहीं पाई। इरफान ने अभिनय के क्षेत्र में भारतीय सिनेमा ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की।'फिल्म निर्देशक सृजित मुखर्जी ने कहा-'इरफान खान सिनेमा को अद्भुत ऊंचाई पर ले गए थे। वे सिर्फ एक अभिनेता नहीं थे, बल्कि कला के संपूर्ण प्रस्तुतकर्ता थे।

    उनके साथ मेरी बांग्ला फिल्म हेमलॉक सोसाइटी का हिंदी संस्करण बनाने को लेकर भी एक बार बात हुई थी।फिल्म निर्देशक कमलेश्वर मुखोपाध्याय ने कहा-'उनके निधन की खबर सुनकर मन बहुत खराब हो गया। यह सिर्फ भारतीय नहीं, बल्कि विश्व सिनेमा के लिए बहुत बड़ी क्षति है।'

    अभिनेता अबीर चटर्जी ने कहा-'इरफान खान उन कलाकारों में से एक हैं, जिन्हें देखकर मुझे उनके जैसा काम करने की प्रेरणा मिली। हम पहले ही बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं, उसके बीच यह बेहद बुरी खबर है।'अभिनेता परमब्रत चट्टोपाध्याय ने कहा-'विश्वास ही नहीं हो रहा कि इरफान खान हम सबको छोड़कर चले गए हैं। वे हमारी पीढ़ी के कलाकारों के लिए प्रेरणा हैं।'

    अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता ने कहा-'इरफान खान का इस तरह चले जाना बेहद दुखद है। उन्होंने सिनेमा की दुनिया में बहुत बड़ी जगह बनाई थी।'इरफान खान के साथ काम कर चुकीं अभिनेत्री श्रीला मजुमदार ने कहा-' वे जमीन से जुड़े इंसान थे। उनका निधन कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। 

    comedy show banner
    comedy show banner