Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Bengal Assembly Election 2021: बांग्ला अभिनेत्री सायंतिका बनर्जी और बिरबाहा हांसदा तृणमूूल कांग्रेस में हुईं शामिल

    By Sachin Kumar MishraEdited By:
    Updated: Wed, 03 Mar 2021 11:00 PM (IST)

    West Bengal Assembly Election 2021 कोलकाता स्थित तृणमूल मुख्यालय में राज्य के तीन वरिष्ठ मंत्रियों पार्थ चटर्जी सुब्रत मुखर्जी व ब्रात्य बसु की मौजूदगी ने सायंतिका बनर्जी ने तृणमूल का झंडा थामा। तीनों मंत्रियों ने बांग्ला अभिनेत्री सायंतिका को पार्टी का झंडा देकर स्वागत किया है।

    Hero Image
    बंगाली अभिनेत्री सयंतिका बनर्जी तृणमूल कांग्रेस में शामिल। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले फिल्मी सितारों का भाजपा व सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने का सिलसिला जारी है। एक सप्ताह के भीतर बांग्ला फिल्म जगत की दो मशहूर अभिनेत्रियों के भाजपा में शामिल होने के बाद अब एक और अभिनेत्री सायंतिका बनर्जी बुधवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गईं। कोलकाता स्थित तृणमूल मुख्यालय में राज्य के तीन वरिष्ठ मंत्रियों पार्थ चटर्जी, सुब्रत मुखर्जी एवं ब्रात्य बसु की मौजूदगी ने सायंतिका ने तृणमूल का झंडा थामा। तीनों मंत्रियों ने बांग्ला अभिनेत्री सायंतिका को पार्टी का झंडा देकर स्वागत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को बांग्ला अभिनेत्री श्रावंती चटर्जी ने भाजपा का दामन थामा था। उससे पहले मशहूर टॉलीवुड अभिनेत्री पायल सरकार भी पिछले हफ्ते भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुईं थीं। वहीं, बंगाल में इससे पहले भी कई बांग्ला अभिनेता व अभिनेत्री भाजपा में शामिल हो चुके हैं। दरअसल, बंगाल चुनाव के मद्देनजर दोनों ही दलों तृणमूल व भाजपा का फिल्मी सितारे व अन्य हस्तियों पर नजर है। खबर है कि तृणमूल विधानसभा चुनाव में कई फिल्मी सितारों को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में है। इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल के टिकट पर दो मशहूर बांग्ला अभिनेत्रियों नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती ने जीत हासिल की थीं। दरअसल, पिछले कई चुनावों से तृणमूल अभिनेता-अभिनेत्रियों पर दांव खेलती रहीं हैं। वहीं, अब जब भाजपा से तृणमूल को कड़ी टक्कर मिल रही है तो पार्टी एक बार फिर फिल्मी सितारों को मैदान में उतारकर जीत की उम्मीद कर रही हैं। 

    संथाली फिल्म की प्रसिद्ध अभिनेत्री बिरबाहा हांसदा भी तृणमूल में हुईं शामिल

    इधर, संथाली फिल्म की प्रसिद्ध अभिनेत्री बिरबाहा हांसदा भी बुधवार शाम को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गईं। पार्टी के वरिष्ठ नेता व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की मौजूदगी में बिरबाहा ने तृणमूल की सदस्यता ली। बता दें कि बिरबाहा झारखंड पार्टी (नरेन) के टिकट पर 2019 का लोकसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं। बिरबाहा के पिता नरेन हांसदा ने झारखंड पार्टी (नरेन) की स्थापना की थी। बिरबाहा की मां चुनीबाला हासंदा भी राजनीतिज्ञ हैं।