Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kolkata Weather update: कोलकाता समेत बंगाल के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश की संभावना

    By Vijay KumarEdited By:
    Updated: Thu, 09 Apr 2020 07:28 PM (IST)

    कोलकाता समेत बंगाल के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। गुरुवार को अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से बताया गया है

    Kolkata Weather update: कोलकाता समेत बंगाल के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश की संभावना

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता : कोलकाता समेत बंगाल के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। गुरुवार को अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से बताया गया है कि राजधानी कोलकाता समेत हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, पुरुलिया समेत उत्तर और दक्षिण बंगाल के विस्तृत इलाके में बारिश की संभावना है। इस दिन न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से 0.2 डिग्री कम है। हालांकि अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से 0.5 डिग्री ज्यादा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग ने बताया है कि इसी सप्ताह बंगाल की खाड़ी में चक्रवात तैयार हुआ है। इसकी वजह से बुधवार दोपहर से ही राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश हो रही है। यह गुरुवार को भी जारी रहेगी.आसमान में बादल छाए हुए हैं और रह-रहकर बारिश होती रहेगी। शुक्रवार को उत्तर बंगाल में बारिश बढ़ सकती हैं। यहां तेज हवाओं के साथ बिजली चमकेगी और बारिश भी होगी। दक्षिण बंगाल में मेदिनीपर, झाड़ग्राम तथा उत्तर और दक्षिण 24 परगना में तेज आंधी के साथ बारिश की आशंका है। बंगाल की खाड़ी में उत्तर बंगाल से ओडिशा के समुद्र तट तक निम्न दबाव तैयार हुआ है।इसकी वजह से गंगा के तटीय इलाके में बारिश की आशंका है। हालांकि इससे तापमान पर बहुत अधिक असर नहीं पड़ेगा और गर्मी बरकरार रहेगी।