Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    School Job Scam: ED ने सुजय भद्र की सर्जरी के लिए ESI अस्पताल का दिया सुझाव, कलकत्ता HC का खटखटाया था दरवाजा

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Mon, 07 Aug 2023 10:45 PM (IST)

    ईडी ने बंगाल में करोड़ों रुपये के स्कूल भर्ती घोटाले के आरोपित सुजयकृष्ण भद्र के लिए बाईपास आपरेशन के लिए यहां जोका में कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआइ) अस ...और पढ़ें

    Hero Image
    ED ने सुजय भद्र की सर्जरी के लिए ESI अस्पताल का दिया सुझाव। फाइल फोटो।

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। ईडी ने बंगाल में करोड़ों रुपये के स्कूल भर्ती घोटाले के आरोपित सुजयकृष्ण भद्र के लिए बाईपास आपरेशन के लिए यहां जोका में कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआइ) अस्पताल की सिफारिश की है। सूत्रों के अनुसार जांच अधिकारियों ने पहले ही राज्य संचालित एसएसकेएम मेडिकल कालेज और अस्पताल से भद्र की मेडिकल रिपोर्ट ईएसआइ अस्पताल के अधिकारियों को जांच के लिए भेज दी है। भद्र फिलहाल एसएसकेएम में भर्ती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निजी अस्पताल में सर्जरी कराने की मांग की थी

    भद्र ने बाईपास सर्जरी कोलकाता के एक निजी अस्पताल में कराने की मांग की थी। इस मामले में उन्होंने जमानत के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया था। पहले ही कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति तीर्थंकर घोष की एकल-न्यायाधीश पीठ ने ईडी को एक स्वतंत्र मेडिकल बोर्ड बनाने का निर्देश दिया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि भद्र को बाईपास सर्जरी की आवश्यकता है या नहीं।

    ईडी कर रही है मेडिकल बोर्ड का गठन

    ईडी पहले ही कलकत्ता उच्च न्यायालय में भद्र के लिए बाईपास सर्जरी की अनिवार्यता पर संदेह व्यक्त कर चुकी है। इस बीच ईडी ने मेडिकल बोर्ड के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ईडी के अधिकारी ईएसआइ अस्पताल के अधिकारियों को भेजने से पहले भद्र की मेडिकल रिपोर्ट एकत्र करने के लिए व्यक्तिगत रूप से एसएसकेएम गए।

    नौ अगस्त को होगी मामले की सुनवाई

    तीन अगस्त को सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति घोष ने कहा कि जमानत पर रिहा किए बिना भी भद्र का इलाज जारी रह सकता है। उनके अनुसार अगर उन्हें केवल इलाज के लिए जमानत पर रिहा किया जाता है, तो इससे बाकी कैदियों पर गलत संदेश जाएगा। मामले में अगली सुनवाई नौ अगस्त को होगी।