Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bengal News: बंगाल में नहीं थम रही हिंसा, पुलिस टीम पर फिर हमला; तीन अधिकारी गंभीर रूप से जख्मी

    Updated: Thu, 16 May 2024 11:45 PM (IST)

    Bengal Police Attack बंगाल में एक बार फिर पुलिस टीम पर हमले की घटना प्रकाश में आई है। बीरभूम के मल्लारपुर में गुरुवार को एक घटना की जांच करने गए पुलिसकर्मियों की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी जिसमें तीन अधिकारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

    Hero Image
    आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर लाठी-डंडों से हमला किया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल में एक बार फिर पुलिस टीम पर हमले की घटना प्रकाश में आई है। बीरभूम के मल्लारपुर में गुरुवार को एक घटना की जांच करने गए पुलिसकर्मियों की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी, जिसमें तीन अधिकारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक, मल्लारपुर थाना अंतर्गत बाजितपुर ग्राम पंचायत के पथाई गांव में एक त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर मारपीट हुई थी। इस घटना की जांच के लिए 8-10 पुलिस कर्मियों की टीम गांव गई थी। जब पुलिस आरोपित युवक को गिरफ्तार करने गई तो अशांति बढ़ गई।

    आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर लाठी-डंडों से हमला किया

    आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस घटना में तीन पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए। बता दें कि गत गुरुवार को दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर में मादक पदार्थो की जब्ती करने गई पुलिस पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया था।

    हमले में 13 पुलिसकर्मी घायल हुए थे

    हमले में 13 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। पुलिस जब एक मकान में छापामारी कर रही थी, उसी समय वहां सैकड़ों लोग जमा हो गए और बांस-लाठी लेकर उनपर हमला कर दिया था।

    ये भी पढ़ें: Manjushree Khaitan: केसोराम की चेयरपर्सन मंजूश्री खेतान का निधन, शिक्षा के क्षेत्र में दिया अहम योगदान