Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bengal Panchayat Election 2023: बंगाल पंचायत चुनाव नामांकन का आज अंतिम दिन, 1 जुलाई को होगी वोटिंग

    By Jagran NewsEdited By: Narender Sanwariya
    Updated: Thu, 15 Jun 2023 05:25 AM (IST)

    अंतिम दिन नामांकन केंद्रों (बीडीओ कार्यालयों) में पर्चा जमा करने के लिए भारी भीड़ उमडऩे का अनुमान है। हालांकि यह भी उम्मीद की जा रही है कि आयोग अंतिम दिन नामांकन जमा करने की समय सीमा और एक-दो दिन बढ़ाने की घोषणा कर सकता है।

    Hero Image
    Bengal Panchayat Election 2023: बंगाल पंचायत चुनाव नामांकन का आज अंतिम दिन, 1 जुलाई को होगी वोटिंग

    कोलकाता, राज्य ब्यूरो। बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा करने का गुरुवार को अंतिम दिन है। राज्य चुनाव आयोग द्वारा आठ जून को चुनाव की घोषणा के अगले दिन से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। राज्य में बीते पांच दिनों के दौरान नामांकन को लेकर विभिन्न जिलों से भारी हिंसा की खबरें सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विपक्षी दल सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर नामांकन पत्र जमा देने में बाधा देने का लगातार आरोप लगा रहे हैं। इससे पहले विपक्ष ने नामांकन के लिए कम समय देने का आरोप लगाते हुए चुनाव अयोग से इसकी समय सीमा बढ़ाने की भी अपील की थी। हालांकि आयोग की तरफ से अब तक समय सीमा बढ़ाने की कोई घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में विभिन्न राजनीतिक दलों के पास नामांकन जमा करने के लिए गुरुवार को अंतिम दिन बचा है।

    अंतिम दिन नामांकन केंद्रों (बीडीओ कार्यालयों) में पर्चा जमा करने के लिए भारी भीड़ उमडऩे का अनुमान है। हालांकि यह भी उम्मीद की जा रही है कि आयोग अंतिम दिन नामांकन जमा करने की समय सीमा और एक-दो दिन बढ़ाने की घोषणा कर सकता है।

    वहीं, अब तक हुए नामांकन की बात करें तो इसमें मुख्य विपक्षी भाजपा सबसे आगे है। मंगलवार तक के उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, पिछले चार दिनों में करीब 93 हजार नामांकन पत्र जमा हुए, जिनमें विपक्षी भाजपा व माकपा के उम्मीदवारों ने 60 हजार पर्चा दाखिल किए। इनमें सबसे ज्यादा भाजपा उम्मीदवारों ने 37 हजार पर्चा दाखिल किए हैं। उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनाव के लिए राज्य के सभी 22 जिलों में आठ जुलाई को एक चरण में मतदान होने हैं। 17 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 20 जून को नामांकन पत्र वापस लेने का अंतिम दिन है। 11 जुलाई को मतगणना होगी।