Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल में नकली सोने के व्यापारी के घर मिली सुरंग, राज्यपाल सीवी बोस ने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर जताई चिंता

    Updated: Mon, 22 Jul 2024 04:41 PM (IST)

    Bengal News कुलतली में पुलिस को व्यापारी के घर के नीचे एक सुरंग मिली थी। सुरंग पास की उस नहर तक जाती है जो मातला नदी में मिलती है। राजभवन ने एक पोस्ट में इससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा बताया है। इसमें कहा गया कि ये सुनियोजित ढंग से निर्मित सुरंग है जिसके आगे भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा जो देश की सुरक्षा के लिए चिंता का विषय है।

    Hero Image
    Bengal News राज्यपाल ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर जताई चिंता।

    जेएनए, कोलकाता। बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने दक्षिण 24 परगना जिले में नकली सोने की मूर्ति का कारोबार करने के आरोप में गिरफ्तार व्यापारी के घर के नीचे सुरंग मिलने पर चिंता जताई और कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए चिंता का विषय है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहर तक की सुरंग मिली

    पुलिस को 15 जुलाई को कुलतली में आरोपित व्यापारी के घर के नीचे एक सुरंग मिली थी। यह सुरंग पास की उस नहर तक जाती है, जो मातला नदी में मिलती है।

    राजभवन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सुनियोजित ढंग से निर्मित सुरंग, जो कथित तौर पर सुंदरवन में मातला नदी में बहने वाली एक नहर तक जाती है, जिसके आगे भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा है, स्पष्ट रूप से राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा करती है।

    गिरफ्तार कर लिया गया व्यापारी

    पुलिस की छापेमारी के दौरान घर के मालिक और नकली सोने के व्यापारी सद्दाम सरदार के इस सुरंग के रास्ते भागने का संदेह था। हालांकि, बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। दरअसल, छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने सरदार को पकड़ लिया था, लेकिन उसके परिवार के सदस्यों ने टीम के साथ हाथापाई कर उसकी भागने में मदद की।

    पुलिस पर राज्यपाल ने लगाए गंभीर आरोप

    राज्यपाल ने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस को सरदार के नकली सोने की मूर्ति के कथित कारोबार के फलने-फूलने की जानकारी थी और अब स्थिति यह हो गई है कि हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता होने के कारण राज्य की छवि पर बुरा असर पड़ रहा है।

    राज्यपाल ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संगठित अपराध में कमी लाने के लिए राज्य सरकार की ओर से उठाए गए कदमों पर रिपोर्ट मांगी है। बोस ने राज्य सरकार से पुलिस की भूमिका को निष्पक्ष और सक्रिय बनाने को भी कहा।

    comedy show banner
    comedy show banner