Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bengal News: सीटों को लेकर कांग्रेस का तृणमूल से नहीं हुआ है कोई समझौता, राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं को दिया भरोसा

    By Jagran NewsEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Thu, 21 Dec 2023 05:14 PM (IST)

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बंगाल कांग्रेस के नेताओं के साथ दिल्ली में बैठक कर उनकी राय जानी। अधीर रंजन चौधरी ने साफ तौर पर कहा कि वे बंगाल में तृणमूल के साथ समझौते के पक्ष में नहीं हैं क्योंकि ममता बनर्जी की पार्टी ने बंगाल में कांग्रेस की जितनी क्षति की है उतनी और किसी पार्टी ने नहीं की।

    Hero Image
    Bengal news राहुल गांधी ने दिया नेताओं को भरोसा।

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी की बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी को आश्वस्त किया है कि दिल्ली मे पिछले दिनों हुई विरोधी दलों के गठबंधन आइएनडीआइए की बैठक में तृणमूल कांग्रेस के साथ सीटों को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल ने बंगाल कांग्रेस के नेताओं के साथ दिल्ली में बैठक की, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी उपस्थित थे। बैठक में उन्होंने बंगाल कांग्रेस के नेताओं से उनकी राय भी जानी। अधीर ने साफ तौर पर कहा कि वे बंगाल में तृणमूल के साथ समझौते के पक्ष में नहीं हैं क्योंकि ममता बनर्जी की पार्टी ने बंगाल में कांग्रेस की जितनी क्षति की है, उतनी और किसी पार्टी ने नहीं की।

    अधीर ने दावा किया कि कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव (लोस) में मालदा उत्तर व दक्षिण, मुर्शिदाबाद, जंगीपुर, दार्जिलिंग व रायगंज जैसी सीटों पर अच्छी लड़ाई कर सकती है, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी हाईकमान अंत में जो निर्णय लेगा, उसे वे स्वीकार करेंगे। बंगाल कांग्रेस नेत्री दीपा दासमुंशी ने कहा कि कांग्रेस के तृणमूल से सीटों को लेकर समझौता करने पर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटेगा।

    इसके बजाय कांग्रेस को वाममोर्चा से हाथ मिलाना चाहिए। वहीं बैठक में शामिल बंगाल इकाई के कुछ नेताओं ने तृणमूल के साथ मिलकर चुनाव लडऩे पर जोर दिया। उनका तर्क है कि कांग्रेस ने बंगाल में पिछला विधानसभा चुनाव वाममोर्चा के साथ मिलकर लड़ा था। दोनों को एक सीट तक नसीब नहीं हो पाई थी। दूसरी तरफ कांग्रेस व तृणमूल की बढ़ती नजदीकियों से बंगाल माकपा क्षुब्ध है।

    माकपा की राज्य इकाई के सचिव मोहम्मद सलीम ने कहा कि पार्टी बंगाल में भाजपा व तृणमूल के विरुद्ध अपनी लड़ाई जारी रखेगी। माकपा की 27 व 28 दिसंबर को होने वाली राज्य कमेटी की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा।