Bengal News: भाजपा और कांग्रेस का दावा, अभिषेक ने अमेरिका में कोयला तस्करी कांड के आरोपित से की थी बातचीत
Bengal News बंगाल भाजपा की महासचिव व पार्टी सांसद लाकेट चटर्जी ने भी यही दावा किया है। उन्होंने कहा कि बंगाल में बातचीत या मुलाकात करना मुश्किल है क्योंकि लोगों की नजर में आ जाएगा इसलिए विदेश में जाकर समझौता किया जा रहा है।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। Bengal News: तृणमूल कांग्रेस सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने अपनी आंख का इलाज कराने के लिए अमेरिका प्रवास के दौरान कोयला तस्करी कांड में आरोपित विनय मिश्रा के साथ फोन पर बातचीत की थी। बंगाल में मुख्य विपक्षी दल भाजपा व कांग्रेस, दोनों ने यह दावा किया है। बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि अभिषेक ने अमेरिका में 'मिस्टर मिश्रा नामक व्यक्ति से बातचीत की थी।
विदेश में जाकर 'समझौता
विभिन्न सूत्रों से उन्हें यह जानकारी मिली है। बंगाल भाजपा की महासचिव व पार्टी सांसद लाकेट चटर्जी ने भी यही दावा किया है। उन्होंने कहा कि बंगाल में बातचीत या मुलाकात करना मुश्किल है क्योंकि लोगों की नजर में आ जाएगा इसलिए विदेश में जाकर 'समझौता किया जा रहा है।
इस पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए तृणमूल के प्रदेश महासचिव व पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि इलाज कराने गए व्यक्ति के बारे में इस तरह की बातें कहना उचित नहीं है। अगर इसका कोई सुबूत है तो पेश करें क्योंकि सोनिया व राहुल गांधी की विदेश यात्राओं को लेकर भी सवाल उठाया जा सकता है।
सड़क हादसे में उनकी आंख को पहुंची थी क्षति
कोयला तस्करी कांड में नाम आने के बाद से विनय मिश्रा फरार है। उसके विदेश में छिपे होने की खबर है। अभिषेक पिछले दिनों ही अमेरिका में बाईं आंख का इलाज करवाकर कोलकाता लौटे हैं। कुछ साल पहले हुए एक सड़क हादसे में उनकी आंख को क्षति पहुंची थी। कोलकाता में इलाज कराने के बावजूद तकलीफ पूरी तरह से दूर नहीं हुई थी, जिसके बाद उन्होंने डाक्टरों की सलाह पर अमेरिका जाकर इलाज कराया था।
गौरतलब है कि कोयला तस्करी कांड में ईडी अभिषेक से पूछताछ कर चुकी है। विनय मिश्रा तृणमूल का पूर्व नेता है। कोयला तस्करी कांड में उसके छोटे भाई विकास मिश्रा को ईडी ने गिरफ्तार किया था, हालांकि उसे जमानत मिल चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।