Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bengal News: मशहूर संगीतकार वी बलसारा की जन्म शतवार्षिकी पर स्मारक सम्मान से नवाजे जाएंगे 42 कलाकार

    By Vijay KumarEdited By:
    Updated: Mon, 20 Jun 2022 10:18 PM (IST)

    संगीतकार वी बलसारा की जन्म शतवार्षिकी होने के उपलक्ष में बड़े पैमाने पर समारोह होगा। समारोह में राज्य के सहकारिता मंत्री अरूप राय मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। मशहूर गायिका उषा उथूप दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ करेंगी जबकि नीलोत्पल चक्रवर्ती उद्घाटन संगीत प्रस्तुत करेंगे।

    Hero Image
    दिवंगत मशहूर संगीतकार वी बलसारा की फाइल फोटो।

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता : मशहूर संगीतकार वी बलसारा की जन्म शतवार्षिकी पर संगीत जगत से जुड़े 42 कलाकारों को स्मारक सम्मान से नवाजा जाएगा। इनमें असीम बरुआ, बैद्यनाथ दत्त, पुलक मुखर्जी, नीलोत्पल चक्रवर्ती, शंकर बर्मन, मनु चौधरी, असित घोष, विप्लव मंडल, उपेन देबनाथ, राबिन घोष, तापस भौमिक, चंदन राय चौधरी, दुर्बादल चट्टोपाध्याय, वेणु चट्टोपाध्याय, सरोज बरुआ, रामकृष्ण पाल, शिवाजी चट्टोपाध्याय, श्यामल लाहिड़ी, मंदिरा लाहिड़ी, प्रदीप भट्टाचार्य, सुजीत सेन, सुनील चक्रवर्ती, तरुण गोस्वामी, पुलक सरकार, दीपंकर आचार्य, बुद्धदेव गांगुली, प्रशांत सेन, समिरन मुखर्जी, अशोक दास, आलोक राय चौधरी, अरुंधति होमचौधरी, श्राबंती मजुमदार, देवाशीष बसु, छंदा सेन, सुरेश दत्त, सतीनाथ मुखर्जी, दीपश्री सिन्हा, तापस राय, मानव मुखर्जी, ध्रुव हालदार, सुपर्णकांति घोष और सुब्रत घोषाल शामिल हैं। 22 जून को कोलकाता के रवींद्र सदन में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक समारोह में उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समारोह का आयोजन वी बलसारा मेमोरियल कमेटी और कलकत्ता युनाइटेड कल्चरल सोसायटी की ओर से किया जाएगा। दोनों संस्थाओं के सचिव महेश गुप्ता ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि संगीतकार वी बलसारा की जन्म शतवार्षिकी होने के उपलक्ष में बड़े पैमाने पर समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह में राज्य के सहकारिता मंत्री अरूप राय मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। मशहूर गायिका उषा उथूप दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ करेंगी जबकि नीलोत्पल चक्रवर्ती उद्घाटन संगीत प्रस्तुत करेंगे।

    समारोह में कल्याण सेन बराट, शिवाजी चट्टोपाध्याय, दीपंकर चट्टोपाध्याय, सैकत मित्र, देवाशीष सिन्हा, रोहित इंदौरवाला, पंडित स्वपन सेन, साधन बागची, मनोज मुरली नैयर, मल्लार घोष और प्रताप राय जैसी विशिष्ट हस्तियां मौजूद रहेंगी। समारोह में हिंदुस्‍तान रिकार्ड कंपनी, चित्रवाणी स्टूडियो, गाथानी रिकार्ड कंपनी, गोल्ड रिकार्ड कंपनी, सागरिका रिकार्ड कंपनी, प्रसाद स्टूडियो, एचएमवी, न्यू थिएटर्स स्टूडियो, ओम स्टूडियो और सौरव म्यूजिक स्कूल एकेडमी को भी शतवर्ष स्मारक सम्मान से नवाजा जाएगा।

    इसके अलावा सलिल चौधरी, रुमा गुह ठाकुरता, मानबेंद्र मुखोपाध्याय, ज्ञानप्रकाश घोष, हेमंत मुखोपाध्याय, नचिकेता घोष, धनंजय भट्टाचार्य, चिन्मय लाहिड़ी, पुलक बंद्योपाध्याय, शिवदास बंद्योपाध्याय, नीलमणि चक्रवर्ती, कानू राय, गौतम दास, सौमेंद्र नारायण देब, दुर्गा सेन, गौरी प्रसन्न मजुमदार और राधाकांत नंदी को मरणोपरांत सम्मान दिया जाएगा।