Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं बंगाल के नए राज्यपाल डा. सीवी आनंद बोस, अंग्रेजी, मलयालम व हिंदी में लिखी 40 किताबें, पहला इंटरव्यू

    By Jagran NewsEdited By: Vijay Kumar
    Updated: Thu, 17 Nov 2022 11:21 PM (IST)

    who is dr cv anand bose बंगाल को स्थाई राज्यपाल मिल गया है। डा सीवी आनंद बोस केरल विश्वविद्यालय के बहुत मेधावी छात्र रहे हैं। उन्हें शिक्षा व अध्ययन से गहराव जुड़ाव रहा है। उन्होंने अंग्रेजी मलयालम व हिंदी में 40 किताबें भी लिखी हैं। बोस कुशल वक्ता भी हैं।

    Hero Image
    बंगाल के नए राज्यपाल, जो जगदीप धनखड़ की जगह लेंगे

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता : जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति नामित होने के पांच महीने बाद आखिरकार बंगाल को स्थाई राज्यपाल मिल गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गुरुवार को डा सीवी आनंद बोस को बंगाल का नया राज्यपाल नियुक्त किया। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से देर शाम एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी गई। जुलाई में जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद के लिए नामित होने के बाद मणिपुर के राज्यपाल एल गणेशन बंगाल के कार्यवाहक राज्यपाल के रूप में अतिरिक्त जिम्मेदारी देख रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    17 जुलाई को धनखड़ के राज्यपाल पद से इस्तीफे के करीब पांच माह बाद बंगाल को स्थायी राज्यपाल मिला है।बंगाल में अगले साल पंचायत चुनाव होने हैं, उससे पहले यह नियुक्ति की गई है।

    केरल के कोट्टयम में जन्मे हैं बोस

    राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी पत्र में बताया गया है कि आनंद बोस तत्काल प्रभाव से अपना कार्यभार ग्रहण कर सकते हैं। दो जनवरी 1951 को केरल के कोट्टयम में जन्मे बोस 1977 बैच के केरल कैडर के रिटायर्ड आइएएस अधिकारी रहे हैं। वर्तमान में वह मेघालय सरकार के सलाहकार के रूप में सेवा दे रहे थे। बोस को प्रशासनिक क्षेत्र में लंबा अनुभव है और वह कई महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं।

    वे भारत सरकार के सचिव पद पर सेवा दे चुके हैं। बता दें कि इससे पहले धनखड़ के साथ राज्य सरकार के बहुत कड़वे संबंध थे और लगातार टकराव चल रहा था।

    बंगाल से मेरा आत्मीय संबंध है : बोस

    इधर, नए राज्यपाल नियुक्त होने के बाद बोस ने अपने पहले साक्षात्कार में कहा है कि बंगाल से उनका आत्मीय संबंध रहा है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक तौर पर बंगाल बहुत जागरूक व सक्रिय राज्य है। उन्होंने आश्वस्त किया कि बंगाल के विकास के लिए वे राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे और संविधान के दायरे में रहकर सभी सहयोग करेंगे।

    तृणमूल ने कहा- केंद्र सरकार कर रही एकतरफा नियुक्ति

    इधर, नए राज्यपाल की नियुक्ति पर तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद सौगत राय ने कहा कि हमें नहीं मालूम कि केंद्रीय गृह मंत्री ने इस नियुक्ति से पहले राज्य की सीएम के साथ चर्चा की है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार एकतरफा नियुक्ति कर रही है। हालांकि राय ने उम्मीद जताई कि नए राज्यपाल संविधान के दायरे में रहकर काम करेंगे।