Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bengal: ममता के अल्पसंख्यक मंत्री का आरोप- 'गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर का राजनीतिक लाभ लेना चाहती है BJP'

    By Jagran NewsEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Tue, 09 May 2023 03:26 PM (IST)

    अल्पसंख्यक मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की 161वीं जयंती के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे को लेकर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा गुरुदेव का राजनीतिक इस्तेमाल करना चाहती है।

    Hero Image
    बंगाल के अल्पसंख्यक मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अल्पसंख्यक मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की 161वीं जयंती के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे को लेकर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा गुरुदेव का राजनीतिक इस्तेमाल करना चाहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर को दी श्रद्धांजलि

    कोलकाता के जोड़ासांको ठाकुरबारी जहां गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर का जन्म हुआ था, वहां अमित शाह के दौरे के पहले फिरहाद पहुंचे और माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। उसके बाद उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीति हो रही है। गुरुदेव के जरिए वे बंगाली समुदाय की भावनाओं को छूना चाहते हैं, लेकिन लोग इतने मूर्ख नहीं है।

    विभाजन की राजनीति करते हैं अमित शाह- फिरहाद हकीम

    फिरहाद हकीम ने कहा कि रवींद्रनाथ टैगोर ने सभी को एकजुट रहने की बात की है, सभी को एक नजर से देखने की बात की है, लेकिन आज वे (अमित शाह और भाजपा) विभाजन की राजनीति करते हैं। गुरुदेव के प्रति अगर सच्चा समर्पण उनके अंदर है तो उन्होंने जिस तरह से सद्भावना की बात की थी उस तरह की राजनीति भाजपा करे।

    कोलकाता पहुंचे थे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

    उल्लेखनीय है कि गुरुदेव की जयंती पर कोलकाता पहुंचे अमित शाह ने अभी तक किसी तरह का कोई राजनीतिक बयान नहीं दिया है। एक दिन पहले भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जब राज्य सचिवालय में मीडिया से बात की थी तब भी शाह के कोलकाता दौरे पर सवाल खड़ा किया था। उन्होंने कहा था कि मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है। गृह मंत्री होने के नाते शाह को पहले वहां जाना चाहिए, लेकिन उन्हें तो राजनीति करनी है।

    comedy show banner
    comedy show banner