सत्येंद्रनाथ बोस का जन्म दिन मनाना भूली बंगाल सरकार
राज्य ब्यूरो, कोलकाता: बंगाल सरकार ने महान भौतिक विज्ञानी और पद्मविभूषण से सम्मानित सत्येंद्रनाथ बो ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, कोलकाता: बंगाल सरकार ने महान भौतिक विज्ञानी और पद्मविभूषण से सम्मानित सत्येंद्रनाथ बोस को उनकी 125 जयंती पर भुला दिया। ऐसा तब है, जब आमतौर पर बंगाल सरकार सभी महान हस्तियों की जयंती और पुण्यतिथि मनाना नहीं भूलती है। राज्य सरकार के संस्कृति विभाग के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि जिन लोगों की जयंती और पुण्यतिथि पर श्रद्धाजलि दी जाती है, उस सूची में सत्येंद्रनाथ बोस का नाम नहीं है। बता दें, भारतीय भौतिक विज्ञानी सत्येंद्र नाथ बोस ने बोसोन पार्टिकल्स के बारे में दुनिया को बताया था। उन्होंने अल्बर्ट आइंस्टाइन के साथ मिलकर बोस-आइंस्टाइन सिद्धात दिया था। बाद में इस लापरवाही को छिपाने के लिए राज्य सरकार ने अब साइंस सिटी में दो दिन तक साइंस सेमिनार का आयोजन किया है।
हालाकि मोदी सरकार ने कुछ हद तक नुकसान की भरपाई कर ली और पीएम मोदी ने सत्येंद्रनाथ बोस की 125 वीं जयंती पर अपना संदेश दिया था। हालाकि इस विज्ञापन में सत्येंद्रनाथ बोस की तस्वीर नहीं थी। राज्य सरकार की इस लापरवाही पर वैज्ञानिक सोमक रायचौधरी ने कहा, कोई, कैसे सत्येंद्र जी जैसे व्यक्ति को भूल सकता है। उन्होंने कहा, राज्य सरकार, राज्य के कॉलेज और विश्वविद्यालयों ने एक ऐसे व्यक्ति को श्रद्धाजलि देना उचित नहीं समझा जिसने भौतिक विज्ञान का चेहरा ही बदल दिया। उधर, अब कलकत्ता और जाधवपुर विश्वविद्यालयों ने कहा है कि वे अब भौतिक विज्ञानी की याद में कार्यक्रमों का आयोजन करेंगी। बता दें, बोस का जन्म एक जनवरी 1894 को हुआ था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।