Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bengal News: पूर्वी मेदिनीपुर में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, अब तक 9 लोगों की मौत; CID ने शुरू की जांच

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Wed, 17 May 2023 06:20 AM (IST)

    पश्चिम बंगाल में पूर्वी मेदिनीपुर जिले के इगरा में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को हुए विस्फोट में अब तक नौ लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल गए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

    Hero Image
    पूर्वी मेदिनीपुर में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, अब तक 9 लोगों की मौत (फोटो एएनआइ)

    कोलकाता, एजेंसी। पश्चिम बंगाल में पूर्वी मेदिनीपुर जिले के इगरा में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को हुए विस्फोट में अब तक नौ लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल गए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विस्फोट के कारण ढह गया आवास

    पुलिस के अनुसार, विस्फोट इतना जबरदस्त था कि जिस आवास में यह फैक्ट्री चल रही थी, वह पूरी तरह ढह गया है। फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है।

    सीआईडी ने शुरू की घटना की जांच

    राज्य सरकार के निर्देश पर अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने घटना की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, राज्य सरकार द्वारा मामला सीआईडी ​​को सौंपे जाने के बाद कोलकाता से अपराध जांच विभाग (सीआईडी) की एक टीम मंगलवार रात 9:45 बजे घटनास्थल पर पहुंची और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से जांच शुरू की।

    अब तक 9 लोगों के शव बरामद

    पूर्वी मेदिनीपुर के पुलिस अधीक्षक अमरनाथ के ने कहा कि अब तक 9 शव बरामद किए जा चुके हैं और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या इस घटना में कोई और मारा गया था। उन्होंने कहा कि इस घटना में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को कोलकाता के एसएसकेएम रेफर किया गया है।

    कारखाने के खिलाफ पहले भी की गई कार्रवाई

    पुलिस के अनुसार, यह एक अवैध पटाखा फैक्ट्री थी। इस कारखाने के खिलाफ पहले भी 3 से 4 मामले दर्ज हो चुके हैं। इस पर कई बार छापेमारी की गई, लेकिन आरोपी इसे संचालित करता रहा। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं, जिसकी पहचान कृष्णापाड़ा बाग उर्फ ​​के रूप में हुई है।