West Bengal News: कोयला तस्करी के आरोपी विकास मिश्रा को मिली जमानत, CBI पर लगाया झूठे मामले में फंसाने का आरोप
विकास ने कहा कि उसे चार दिनों तक हिरासत में रखा गया था लेकिन उससे केवल एक घंटे की पूछताछ की गई थी। कोयला तस्करी मामले के मुख्य आरोपी अनूप माजी उर्फ लाला से आमने-सामने पूछताछ की गई या नहीं इसका उसने स्पष्ट उत्तर नहीं दिया।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। कोयला तस्करी के आरोपी विकास मिश्रा आसनसोल की एक विशेष सीबीआई अदालत ने मंगलवार को जमानत दे दी। जमानत मिलने के बाद विकास ने दावा किया कि सीबीआई उसे फंसा रही है। बता दें, 12 मई को सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत से विकास की चार दिन की हिरासत ली थी। चार दिन हिरासत में रहने के बाद मंगलवार सुबह उसे फिर से आसनसोल में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया।
जज राजेश चक्रवर्ती ने सीबीआई के जांच अधिकारी की केस डायरी मांगी, जिसे देखकर जज आइओ से जानना चाहते हैं कि मुख्य आरोपी से आमने-सामने पूछताछ की गई है या नहीं? आइओ ने कहा कि जो करना था हो चुका है। उसके बाद जज राजेश चक्रवर्ती ने विकास मिश्रा को जमानत दे दी। उन्होंने निर्देश दिया कि हाई कोर्ट ने विकास मिश्रा को जिन शर्तों पर जमानत दी है, वे जमानत के मामले में लागू रहेंगी।
सीबीआई पर लगाया झूठे मामले में फंसाने का आरोप
विकास ने कहा कि उसे चार दिनों तक हिरासत में रखा गया था, लेकिन उससे केवल एक घंटे की पूछताछ की गई थी। कोयला तस्करी मामले के मुख्य आरोपी अनूप माजी उर्फ लाला से आमने-सामने पूछताछ की गई या नहीं, इसका उसने स्पष्ट उत्तर नहीं दिया। उसने कहा कि सीबीआई उसे झूठे मामले में फंसा रही है। बता दें कि विकास कोयला और मवेशी तस्करी मामले के मुख्य आरोपी विनय मिश्रा का भाई है। विनय मिश्रा फिलहाल फरार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।