बंगाल के स्कूलों में 30 अप्रैल से शुरू होगी गर्मी की छुट्टी, भीषण गर्मी को देखते हुए ममता सरकार ने लिया फैसला
पिछले साल बंगाल के सरकारी स्कूलों में नौ मई से 20 मई तक गर्मी की छुट्टियां निर्धारित थीं। लेकिन भीषण गर्मी के कारण मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद यह छुट्टियां 21 अप्रैल से दो जून तक के लिए कर दी गईं। यानी करीब डेढ़ महीने की गर्मी की छुट्टियां हो गईं। कुछ शिक्षकों ने शिकायत की थी कि इसके कारण पूरे वर्ष का पाठ्यक्रम पूरा करना कठिन हो जाएगा।

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। राज्य भर के सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां शुरू होने जा रही हैं। गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की कि राज्य के प्राथमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 30 अप्रैल से गर्मी की छुट्टियां कर दी जाएंगी।
चूंकि गर्मी बहुत ज्यादा है, इसलिए छात्रों और शिक्षकों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री ने यह नहीं बताया कि स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश कब तक रहेगा। यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि राज्य के निजी स्कूलों में भी उस समय से ग्रीष्मकालीन अवकाश होगा या नहीं।
12 मई से होना था अवकाश
लिखित घोषणा न होने के बावजूद सरकार के निर्णय के अनुसार इस वर्ष सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 11 दिन का होना था। यह अवकाश 12 मई से शुरू होना था। लेकिन राज्य में मार्च के मध्य से ही असहज गर्मी पड़ रही है।
दिन में चिलचिलाती धूप के कारण विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस माहौल में मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी अवकाश समय से पहले कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि 30 अप्रैल को ग्रीष्मावकाश शुरू होने से पहले विद्यार्थियों को कई छुट्टियां मिलेंगी। स्कूलों में 10 अप्रैल को महावीर जयंती और 14-15 अप्रैल को पोयला बैशाख की छुट्टियां हैं। 30 अप्रैल तक बीच में कई रविवार हैं। ममता ने कहा कि 30 अप्रैल तक 12 से 13 दिन की छुट्टी मिल जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।