Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शरद पवार को दी जन्मदिन की बधाई

    By Priti JhaEdited By:
    Updated: Sun, 12 Dec 2021 12:55 PM (IST)

    देश में फासीवाद चल रहा है। वैकल्पिक ताकत बननी चाहिए। अकेले रहने से काम नहीं होगा। कांग्रेस के बिना भाजपा के खिलाफ किसी गठबंधन होने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा था कि भाजपा का विरोध करने वालों का साथ में आने का स्वागत है।

    Hero Image
    बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शरद पवार को दी जन्मदिन की बधाई

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। ममता ने ट्वीट किया- शरद पवार जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। मैं आपके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए हमेशा प्रार्थना करती हूं। उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री पवार 12 दिसंबर यानी रविवार को 81 साल के हो गए। देश के प्रमुख राजनेताओं में पवार की गिनती होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि इससे पहले ममता ने इस महीने की शुरुआत में अपने मुंबई के दौरे के दौरान एक दिसंबर को शरद पवार के साथ बैठक भी की थीं। करीब एक घंटे चली बैठक में ममता के भतीजे व तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल भी इस दौरान मौजूद थे।इस बैठक में भाजपा से मुकाबले के लिए विपक्षी दलों की एकता पर जोर दिया गया था। ममता ने पवार के साथ बैठक के बाद कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि अब कोई यूपीए नहीं बचा है।

    उन्होंने कहा था कि देश में फासीवाद चल रहा है। इसलिए एक वैकल्पिक ताकत बननी चाहिए। अकेले रहने से काम नहीं होगा। वहीं, कांग्रेस के बिना भाजपा के खिलाफ किसी गठबंधन होने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा था कि भाजपा का विरोध करने वालों का साथ में आने का स्वागत है। उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि जो भी भाजपा के खिलाफ है वह साथ आएंगे तो हम उनका स्वागत करेंगे, किसी को बाहर करने का सवाल ही नहीं है। उन्होंने एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ काम करने की जरूरत पर बल दिया था।