Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष कोरोना पॉजिटिव, गोमूत्र को बताया था कोविड-19 से बचने का उपाय

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Sat, 17 Oct 2020 06:05 PM (IST)

    Dilip Ghosh Corona positive घोष को 102 डिग्री बुखार है और फिलहाल उनका ऑक्सीजन का स्तर सामान्य है। चिंता की कोई बात नहीं है। बता दें कि घोष कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर अपने विवादित बयानों से कई बार सुर्खियां बटोर चुके हैं।

    Hero Image
    बंगाल भाजपा के अध्यक्ष व सांसद दिलीप घोष कोरोना वायरस से संक्रमित

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल भाजपा के अध्यक्ष व सांसद दिलीप घोष भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद उन्हें कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि घोष को हल्का बुखार था और पिछले 2 दिनों से उनकी तबीयत खराब थी। डॉक्टर की सलाह पर उन्होंने कोविड-19 की जांच कराई और शुक्रवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संक्रमण पर विवादित बयानों से कई बार सुर्खियां बटोर चुके घोष

    अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा कि घोष को 102 डिग्री बुखार है और फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। उनका ऑक्सीजन का स्तर सामान्य है। चिंता की कोई बात नहीं है। बता दें कि घोष कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर अपने विवादित बयानों से कई बार सुर्खियां बटोर चुके हैं। उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि गोमूत्र पीने से कोरोना वायरस सहित हर तरह के वायरस से लड़ने की शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। 

    जो भी शराब पीते हैं वो कैसे एक गाय की अहमियत को समझेंगे

    पिछले दिनों दिलीप घोष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह कह रहे थे कि यदि मैं आपसे गाय की बात करूं तो बहुत से लोग इससे असहज हो जाएंगे। गधे कभी भी एक गाय की अहमियत नहीं समझेंगे। यह भारत है, भगवान श्रीकृष्ण की धरती, यहां हम गाय की पूजा करते हैं। हमें स्वस्थ रहने के लिए गोमूत्र पीना चाहिए। जो शराब पीते हैं वो कैसे एक गाय की अहमियत को समझेंगे।