Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलगाम हमले पर बंगाल विधानसभा में विशेष प्रस्ताव, किन-किन मुद्दों पर होगी चर्चा?

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 10:46 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल विधानसभा में 10 जून को पहलगाम आतंकी हमले और भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष प्रस्ताव पेश किया जाएगा। स्पीकर बिमान बनर्जी ने बताया कि इस मुद्दे पर दो घंटे चर्चा होगी जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हो सकती हैं। प्रस्ताव में सशस्त्र बलों की प्रशंसा की जाएगी और 22 अप्रैल के पहलगाम हमले की निंदा की जाएगी।

    Hero Image
    बंगाल विधानसभा में 10 जून को विशेष प्रस्ताव पेश किया जाएगा। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। पहलगाम में आतंकी हमला और भारतीय सेना की पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर पर बंगाल विधानसभा में 10 जून को विशेष प्रस्ताव पेश किया जाएगा। विधानसभा स्पीकर बिमान बनर्जी ने गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस मुद्दे पर दो घंटे तक चर्चा होगी। उस चर्चा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हो सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सशस्त्र बलों की तारीफ की जाएगी

    प्रस्ताव में पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ढांचे पर सटीक हवाई हमलों के लिए सशस्त्र बलों की तारीफ की जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष बिमान की ओर से प्रस्ताव में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा भी की जाएगी।

    बता दें कि इस हमले में बंगाल के दो पर्यटकों सहित 26 लोगों की जान चली गई थी। तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ विधायक ने कार्य मंत्रणा समिति की सर्वदलीय बैठक के बाद कहा कि प्रस्ताव के पाठ में 'आपरेशन ¨सदूर' शब्द का स्पष्ट उल्लेख नहीं किया गया है।