West Bengal: 26 जुलाई से शुरू हो सकता है बंगाल विधानसभा सत्र, अगस्त के पहले सप्ताह तक रह सकता है जारी
West Bengal पश्चिम बंगाल विधानसभा सत्र इस महीने के अंत तक शुरू होने की संभावना है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा सत्र इस महीने के अंत तक शुरू हो सकती है।उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि चूंकि पंचायत चुनाव खत्म हो चुका है और अब उसके नतीजे आ चुके हैं इसलिए अगला सत्र 26 जुलाई से शुरू करने की तैयारी चल रही है।

कोलकाता, एजेंसी। पश्चिम बंगाल विधानसभा सत्र इस महीने के अंत तक शुरू होने की संभावना है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा सत्र इस महीने के अंत तक शुरू हो सकती है। उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि चूंकि पंचायत चुनाव खत्म हो चुका है और अब उसके नतीजे आ चुके हैं, इसलिए अगला सत्र 26 जुलाई से शुरू करने की तैयारी चल रही है।
उन्होंने कहा, "इस संबंध में 26 जुलाई से सत्र आयोजित करने पर चर्चा के लिए एक बैठक आयोजित की गई थी। यह संक्षिप्त बैठक होगी।" अधिकारी ने कहा कि सत्र अगस्त के पहले सप्ताह तक जारी रह सकता है और अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।