Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bengal Assembly Elections 2021: उपचुनाव आयुक्त आज बंगाल का करेंगे दौरा, तैयारियों का लेंगे जायजा

    By PRITI JHAEdited By:
    Updated: Thu, 25 Feb 2021 09:46 AM (IST)

    Bengal Assembly Elections 2021 चुनाव आयोग अधिकारी ने कहा कि दौरे में सुदीप जैन बंगाल के जिलाधिकारियों पुलिस अधीक्षकों और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। वे राज्य में कानून-व्यवस्था का भी जायजा लेंगे। चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन को चुनाव की तैयारियों से संबंधित रिपोर्ट तैयार करने कहा है।

    Hero Image
    उपचुनाव आयुक्त और बंगाल के प्रभारी सुदीप जैन बंगाल के जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

    कोलकाता, राज्य ब्यूरो। बंगाल में चुनाव की तारीखों की घोषणा जल्द हो सकती है। उपचुनाव आयुक्त और बंगाल के प्रभारी सुदीप जैन राज्य का दौरा करेंगे। वे आगामी चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि दौरे में सुदीप जैन बंगाल के जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। वे राज्य में कानून-व्यवस्था का भी जायजा लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन को चुनाव की तैयारियों से संबंधित रिपोर्ट तैयार करने को कहा है। सुदीप जैन उन अधिकारियों से भी मुलाकात कर सकते हैं, जिनका हाल ही में अलग-अलग विभागों में तबादला किया गया है। चुनाव आयोग के अधिकारी राज्य के अलग-अलग जिलों में केंद्रीय बलों की तैनाती की भी रिपोर्ट लेंगे। अधिकारी ने कहा कि सुदीप जैन केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात कर सकते हैं। यह दौरा खत्म करने के बाद सुदीप जैन चुनाव आयोग को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।

    तीन सदस्यीय कमेटी का गठन होगा

    आयोग के सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग राज्य में केंद्रीय बल की तैनाती के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर सकता है, जिसमें सीईओ, एडीजे (कानून-व्यवस्था) और राज्य में तैनात केंद्रीय बल के स्टेट को-ऑर्डिनेटर शामिल हो सकते हैं। सूत्रों ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए सीमा सुरक्षाबल की तीन कंपनियों की जल्द तैनाती हो सकती है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों और फोर्सेज के कमांडेंट के रहने का इंतजाम होटल में किया गया है। जवानों के रहने के लिए स्कूल और कॉलेज परिसर देखे जा रहे हैं। बंगाल में विधानसभा के चुनाव अप्रैल-मई में हो सकते हैं। 

    Bengal Assembly Elections 2021: नहले पे दहला- बंगाल में मुफ्त मिलेगा तृणमूल के अंडा-चावल के जवाब में भाजपा का मछली-चावल

    comedy show banner