Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suvendu Adhikari Nomination: प्रधान व स्मृति की मौजूदगी में सुवेंदु ने नंदीग्राम से भरा नामांकन पत्र, कहा- भूमिपुत्र की होगी जीत

    By Priti JhaEdited By:
    Updated: Fri, 12 Mar 2021 06:42 PM (IST)

    Suvendu Adhikari Nomination पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रत्याशी सुवेंदु अधिकारी ने हल्दिया में अपना नामांकन दाखिल किया। वे नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। एसडीओ कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद बाहर निकलने पर सुवेंदु अधिकारी ने जय श्रीराम के नारे लगाए।

    Hero Image
    सुवेंदु अधिकारी ने हल्दिया में अपना नामांकन दाखिल किया। वे नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

    कोलकाता, राज्य ब्यूरो। Suvendu Adhikari Nomination: बंगाल विधानसभा चुनाव में सबसे हॉट सीट बन चुकी नंदीग्राम से शुक्रवार को कद्दावर भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस सीट पर उनका सीधा मुकाबला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से होगा। दो दिन पहले ममता ने भी इस सीट से अपना पर्चा भरा था। हल्दिया स्थित एसडीओ कार्यालय में सुवेंदु ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एवं स्मृति ईरानी भी मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नामांकन दाखिल करने के बाद सुवेंदु ने नंदीग्राम से इस बार भी भारी मतों से अपनी जीत का दावा किया। उन्होंने ममता को एक बार फिर बाहरी बताया और हुंकार भरते हुए कहा कि नंदीग्राम से भूमिपुत्र की ही जीत होगी। सुवेंदु ने कहा कि ममता बनर्जी को नंदीग्राम की याद सिर्फ चुनाव के वक्त आती है। उन्होंने दावा किया कि इस बार भारी बहुमत के साथ भाजपा की जीत होगी और बंगाल में भी डबल इंजन की सरकार बनेगी। इसके साथ ही पत्रकारों के सवाल पर सुवेंदु ने चोटिल ममता बनर्जी के स्वास्थ्य लाभ और लंबी उम्र की भी कामना की।

    नामांकन दाखिल करने से पहले सुवेंदु ने नंदीग्राम में सिंहवासिनी और जानकीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद हल्दिया में रोड शो किया और यहां सभा के दौरान ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा। सुवेंदु ने ममता सरकार पर बंगाल को बदहाली की ओर धकेलने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में दो करोड़ से अधिक लोग बेरोजगार हैं। उन्होंने कहा कि दो मई को चुनाव परिणाम आते ही स्पष्ट होगा कि बंगाल में भाजपा की सरकार बननी तय है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और स्मृति ईरानी ने भी सभा को संबोधित किया।

    नंदीग्राम के वोटर भी हुए सुवेंदु 

    सुवेंदु ने कहा कि अब मैं नंदीग्राम का वोटर भी हो गया हूं। चुनाव आयोग ने हमें वोटर कार्ड जारी कर दिया हे। पहले सुवेंदु हल्दिया के वोटर थे। गौरतलब है कि सुवेंदु पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि नंदीग्राम सीट से वह ममता बनर्जी को 50,000 से ज्यादा वोटों से हराएंगे, नहीं तो राजनीति से संन्यास ले लेंगे। 

    दीदी अब बन गई हैं भाइपो की बुआ, दो मई को बनेगी भाजपा की सरकार : धर्मेंद्र प्रधान

    हल्दिया में रोड शो के बाद सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि दीदी अब बंगाल की दीदी नहीं रहीं, बल्कि भाइपो (भतीजे) की बुआ बन गई हैं। बंगाल में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। यहां पिछले 10 सालों में दीदी ने कुछ नहीं किया। दो मई को बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी। इसमें कोई संदेह नहीं है। उन्होंने कहा कि हम बंगाल को सोनार बांग्ला बनाएंगे। वहीं, ममता द्वारा नंदीग्राम आंदोलन के दौरान लाठी खाने के दावे को लेकर भी प्रधान ने निशाना साधा। उन्होंने कहा- दीदी ने कहा था कि मैं नंदीग्राम में लाठी खाई हूं, लेकिन आप किसके कंधे में बैठीं थी। लाठी खाने वाला पहले सुवेंदु अधिकारी था। 

    प्रधान ने वीरांगना मातंगिनी हाजरा के जन्मस्थान पर पहुंच दी श्रद्धांजलि 

    इससे पहले प्रधान ने सुबह में पूर्व मेदिनीपुर जिले के तमलुक में वीरांगना मातंगिनी हाजरा के जन्मस्थान पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। 

    स्मृति का ममता पर निशाना; कहा- दीदी करती रहें खेला, मोदी करेंगे परिवर्तन 

    हल्दिया में रोड शो के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया। स्मृति ने कहा, दीदी बोल रही हैं इस बार खेला होबे, तो मैं कहना चाहती हूं दीदी को खेला करने दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोरिबोर्तन (परिवर्तन, बदलाव) लाएंगे। उन्होंने नया नारा देते हुए कहा कि बोल रहा है नंदीग्राम, सभी के मुंह में है जय श्रीराम। उन्होंने आगे कहा कि आपके खेला से बंगाल की मिट्टी रक्त से लाल हो गई है।