Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल में हावड़ा नगर निगम के कर्मचारियों व वकीलों के बीच संघर्ष, लाठीचार्ज

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Wed, 24 Apr 2019 08:03 PM (IST)

    Beating in Howrah. बंगाल में हावड़ा नगर निगम के कर्मचारियों और हावड़ा कोर्ट के वकीलों के बीच संघर्ष में छह लोग जख्मी हुए हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    बंगाल में हावड़ा नगर निगम के कर्मचारियों व वकीलों के बीच संघर्ष, लाठीचार्ज

    कोलकाता, जेएनएन। पश्चिम बंगाल में हावड़ा कोर्ट के वकीलों और हावड़ा नगर निगम के अधिकारियों के बीच कोर्ट परिसर में झड़प के बाद सुरक्षाकर्मियों ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस का इस्तेमाल किया।

    हावड़ा नगर निगम के कर्मचारियों और हावड़ा कोर्ट के वकीलों के बीच बुधवार को जमकर संघर्ष हुआ। दोनों ओर से हाथापाई हुई। मारपीट में छह लोग जख्मी हुए हैं। उन्हें हावड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

    जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद के बाद नौबत मारपीट तक पहुंच गई। इस घटना के खिलाफ वकील हावड़ा निगम मुख्यालय के समक्ष धरना पर बैठे गए। 

    गाड़ी पार्क करने को लेकर दोनों पक्षों के बीच संघर्ष शुरू हुआ। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस के अलावा रैफ को भी मौके पर उतारा गया है। घटनास्थल पर मंत्री अरुप राय समेत अन्य पहुंचे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें