Bappi Lahiri: दिवंगत संगीतकार बप्पी लाहिड़ी की अस्थियां कोलकाता में विसर्जित की गईं
Bappi Asthi Visarjan Latest Update बप्पी लाहिड़ी की अस्थियां कोलकाता में की गईं विसर्जित। भारत में 80 और 90 के दशक में सिनेमा में डिस्को संगीत को लोकप्रिय बनाने वाले गायक-संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का स्वास्थ्य संबंधी कई दिक्कतों के कारण गत 16 फरवरी को निधन हो गया था।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। महान संगीतकार दिवंगत बप्पी लाहिड़ी की अस्थियां मुंबई से कोलकाता लाई गईं। दिवंगत संगीतकार की पत्नी और पुत्र गुरुवार को अस्थियों को लेकर कोलकाता आए। बप्पी लाहिड़ी के परिवार के अन्य सदस्य भी कोलकाता आ चुके हैं। कोलकाता एयरपोर्ट पर दमकल मंत्री सुजीत बसु मौजूद थे। बप्पी लाहिड़ी की अस्थियों को आउट्राम घाट पर विसर्जित किया गया। उनकी अस्थियों को एक सुसज्जित कार में ले जाया गया। इस मौके पर टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी भी मौजूद थे। दिवंगत संगीतकार की पत्नी चित्राणी लाहिड़ी, बेटा बप्पा लाहिड़ी और परिवार के अन्य सदस्य डिस्को किंग को श्रद्धांजलि देने के लिए कोलकाता पहुंचे हैं।
बताते चले कि भारत में 80 और 90 के दशक में सिनेमा में डिस्को संगीत को लोकप्रिय बनाने वाले गायक-संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का स्वास्थ्य संबंधी कई दिक्कतों के कारण गत 16 फरवरी को निधन हो गया था। लाहिड़ी ने जुहू के क्रिटिकेयर हॉस्पिटल में अंतिम श्वांस ली थी। वह 69 वर्ष के थे। लाहिड़ी करीब एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कई दिक्कतें थी। उनकी देर रात ओएसए (ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया) के कारण मौत हो गई थी। बप्पी लाहिड़ी की अस्थियों को आउट्राम घाट पर विसर्जित किया गया। उनकी अस्थियों को एक सुसज्जित कार में ले जाया गया। दिवंगत संगीतकार की पत्नी चित्राणी लाहिड़ी, बेटा बप्पा लाहिड़ी और परिवार के अन्य सदस्य श्रद्धांजलि देने के लिए कोलकाता पहुंचे हैं।
उन्होंने 2000 के दशक में ‘टैक्सी नंबर 9211’ (2006) का ‘बम्बई नगरिया’ और ‘द डर्टी पिक्चर’ (2011) के ‘उह ला ला’ जैसे हिट गीतों को भी अपनी आवाज दी। वह उन गायकों में से एक हैं जिन्होंने 2014 में आयी फिल्म ‘गुंडे’ का ‘तूने मारी एंट्रियां’ गीत भी गाया था। उन्होंने बंगाली, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और गुजराती फिल्मों में भी संगीत दिया। लाहिड़ी 2014 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए। उन्होंने श्रीरामपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा लेकिन तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी से हार गए। उनका आखिरी बॉलीवुड गीत 2020 में आयी फिल्म ‘बागी 3’ का ‘भंकास’ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।