Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में घुसपैठ के लिए सुंदरबन द्वीप का सहारा ले रहे बांग्लादेशी, जवानों ने बढ़ाई निगरानी

    Updated: Wed, 25 Dec 2024 06:13 PM (IST)

    बांग्लादेश में फैली अशांति के बीच कई घुसपैठी भारत की सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे हैं। भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने बंगाल के सुंदरबन क्षेत्र में कुछ दूरदराज के द्वीपों की पहचान की है जहां से घुसपैठिए भारत में प्रवेश की फिराक में हैं। सुंदरबन क्षेत्र के 13 सबसे अधिक संवेदनशील द्वीपों की पहचान सुरक्षा बलों ने की है।

    Hero Image
    भारत में घुसपैठ के लिए सुंदरबन द्वीप का सहारा ले रहे बांग्लादेशी (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। केंद्रीय और राज्य सुरक्षा एजेंसियों ने बंगाल के सुंदरबन क्षेत्र में कुछ दूरदराज के द्वीपों की पहचान की है, जिसका उपयोग भारतीय सीमा में अवैध रूप से घुसने वाले बांग्लादेशी घुसपैठिये सुरक्षित पनाहगाह के रूप में करते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों ने बताया कि दक्षिण 24 परगना जिले के गोसाबा ब्लाक में सुंदरबन क्षेत्र के 13 सबसे अधिक संवेदनशील द्वीपों की पहचान की गई है, इन द्वीपों पर सुरक्षा व्यवस्था की कमी है।

    भारत में घुसपैठ की कोशिश में बांग्लादेशी

    सुंदरबन क्षेत्र दक्षिण 24 परगना जिले में बांग्लादेश की सीमा के पास आता है। रिपोर्ट के अनुसार बीएसएफ का शिविर इन 13 द्वीपों में से केवल एक पर है, जिसका उपयोग अक्सर मछली पकड़ने के लिए गहरे समुद्र में जाने वाले जिले के मछुआरों द्वारा अस्थाई आश्रय के रूप में किया जाता है।

    सुंदरबन द्वीप का ले रहे सहारा

    सूत्रों ने कहा कि यही कारण है कि ये द्वीप अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए पसंदीदा सुरक्षित आश्रय स्थल बन गए हैं। वे पहले स्थानीय मछुआरों के रूप में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते हैं, फिर इन द्वीपों में कुछ समय के लिए शरण लेते हैं और अंत में अपने नकली भारतीय दस्तावेज प्राप्त करने के बाद पूरे जिले में बड़ी आबादी के साथ घुलमिल जाते हैं। इसके बाद वह घुसपैठिये कोलकाता चले जाते हैं।

    बॉर्डर पर बढ़ी निगरानी

    बासंती एक्सप्रेसवे के माध्यम से कोलकाता तक उनकी आसान और त्वरित पहुंच भी इन द्वीपों को अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए पसंदीदा और सुरक्षित बनाता है। पहले से ही केंद्र और राज्य दोनों सुरक्षा एजेंसियों ने पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश के साथ अंतराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) पर निगरानी बढ़ा दी है, जिससे बांग्लादेशी नागरिकों के अवैध रूप से सीमा पार करने की आशंका है। इसमें भूमिगत संगठनों के सदस्य भी शामिल हैं, जो उस देश में चल रहे संकट के बीच फिर से सक्रिय हो गए हैं।

    सूत्रों ने कहा कि निगरानी बढ़ाने का निर्णय दो बांग्लादेशी समुद्री जहाजों को आइएमबीएल पार करने और अवैध रूप से भारतीय जलक्षेत्र में प्रवेश करने के बाद लिया गया। सूत्रों ने कहा कि हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) के कुछ सदस्य अचानक बंगाल के बांग्लादेश के सीमावर्ती जिलों में सक्रिय होने की कोशिश कर रहे हैं और वहां स्लीपर सेल स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: चेन्नई की अन्ना यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की छात्रा से हैवानियत, क्रिसमस सेलिब्रेशन की कर रही थी तैयारी; दो आरोपियों पर FIR