Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये खतरनाक बांग्लादेशी आतंकी संगठन बंगाल में फिर बढ़ा रहा पैठ, सात सदस्यों की गिरफ्तारी से सुरक्षा एजेंसियां चिंतित

    Updated: Thu, 27 Jun 2024 11:45 PM (IST)

    अलकायदा सहित अन्य आतंकी संगठनों के सदस्यों की बंगाल से गिरफ्तारी होती रही है। बांग्लादेश की सीमा से सटे मुर्शिदाबाद जिले से चार साल पहले एनआईए ने नौ अलकायदा आतंकियों को गिरफ्तार किया था। एसटीएफ का दावा है कि हबीबुल्लाह पश्चिम और पूर्व ब‌र्द्धमान जिले के युवाओं को आतंकी संगठन में भर्ती कराने का प्रयास कर रहा था। अन्य जिलों में भी इसके लिंक की जांच की जा रही है।

    Hero Image
    बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी संगठन से जुड़े सात सदस्यों की हो चुकी है गिरफ्तारी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी संगठन शहादत-ए-अल-हिकमा से जुड़े सात लोगों की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां चिंतित हैं। एक बड़ा सवाल ये खड़ा हो गया है कि क्या राज्य में आतंकी संगठन फिर से जाल फैला रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल पुलिस के एसटीएफ ने सबसे पहले इस संगठन से जुड़े होने के आरोप में कंप्यूटर साइंस के छात्र मोहम्मद हबीबुल्लाह को शनिवार देर शाम पश्चिम ब‌र्द्धमान जिले में उसके घर से गिरफ्तार किया था। हबीबुल्लाह बंगाल में संगठन का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। उससे पूछताछ के बाद ही बाकी छह सदस्यों को पकड़ा गया।

    शहादत-ए-अल-हिकमा बांग्लादेश में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन

    मालूम हो कि शहादत-ए-अल-हिकमा बांग्लादेश में एक प्रतिबंधित इस्लामी आतंकवादी संगठन है। हबीबुल्लाह व उसका अन्य साथी फिलहाल 14 दिनों की पुलिस हिरासत में हैं। उन सभी से पूछताछ कर एसटीएफ इस संगठन से जुड़े अन्य सदस्यों के बारे में भी पता लगाने में जुटी है।

    अलकायदा के सदस्यों की भी बंगाल से गिरफ्तारी होती रही है

    बता दें कि अलकायदा सहित अन्य आतंकी संगठनों के सदस्यों की भी बंगाल से लगातार गिरफ्तारी होती रही है। बांग्लादेश की सीमा से सटे मुर्शिदाबाद जिले से चार साल पहले एनआईए ने नौ अलकायदा आतंकियों को गिरफ्तार किया था। एसटीएफ का दावा है कि हबीबुल्लाह पश्चिम और पूर्व ब‌र्द्धमान जिले के युवाओं को आतंकी संगठन में भर्ती कराने का प्रयास कर रहा था। अन्य जिलों में भी इसके लिंक की जांच की जा रही है।

    युवाओं का ब्रेन वाश कर संगठन में भर्ती कराने का प्रयास

    गौरतलब है कि इससे पहले 2014 में ब‌र्द्धमान के खागरागढ़ में बम विस्फोट की घटना के बाद बंगाल में बांग्लादेशी आतंकी संगठन जमात-उल- मुजाहिदीन (जेएमबी) के बड़े नेटवर्क का राजफाश हुआ था। इस संगठन के सदस्य विशेषकर मुस्लिम युवाओं का ब्रेन वाश कर संगठन में भर्ती कराने का प्रयास कर रहा था।

    ये भी पढ़ें: Bengal: हावड़ा के प्राथमिल स्कूल में लगी आग, दो महिला शिक्षिका झुलसी; LPG सिलेंडर से हुआ गैस रिसाव