West Bengal : दिवंगत लेखिका महाश्वेता देवी की जीवनी से प्रेरित बांग्ला फिल्म महानंदा का आइएफएफआइ के लिए चयन
अरिंदम सिल द्वारा निर्देशित महानंदा फीचर सेगमेंट की 25 फिल्मों में एकमात्र बांग्ला फिल्म। इसके अलावा एक और बांग्ला फल्म टानिक का आइएफएफआइ की मुख्य धारा के लिए चयन हुआ है। महानंदा एक ऐसी महिला की कहानी है जो ग्रामीण और आदिवासी लोगों के विभिन्न आंदोलनों से जुड़ती है।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित दिवंगत लेखिका महाश्वेता देवी की जीवनी से प्रेरित बांग्ला फिल्म 'महानंदा का भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आइएफएफआइ) के भारतीय पैनोरमा के फीचर सेगमेंट के लिए चयन हुआ है। अरिंदम सिल द्वारा निर्देशित 'महानंदा फीचर सेगमेंट की 25 फिल्मों में एकमात्र बांग्ला फिल्म है। इसके अलावा एक और बांग्ला फल्म 'टानिक जो एक बुजुर्ग जोड़े के अपने ट्रैवल एजेंट के साथ रोमांच की कहानी बयां करती है, का आइएफएफआइ की मुख्य धारा के लिए चयन हुआ है।
फिल्म अब राष्ट्रीय स्तर पर देखी जा सकती है
अगले महीने गोवा में होने वाले 53वें आइएफएफआइ के लिए फिल्म का चयन होने पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए अरिंदम सिल ने कहा-'मुझे खुशी है कि फिल्म अब राष्ट्रीय स्तर पर देखी जा सकती है। निर्देशक के रूप में यह मेरा सबसे बड़ा सम्मान है। महानंदा जैसी फिल्में समकालीन समय में एक निश्चित सामाजिक उद्देश्य की पूर्ति करती हैं।
फिल्म का चयन करने के लिए आभार व्यक्त
गौरतलब है कि 'महानंदा एक ऐसी महिला की कहानी है, जो ग्रामीण और आदिवासी लोगों के विभिन्न आंदोलनों से जुड़ती है। फिल्म के निर्माता फिरदौसल हसन ने कहा-'मैं टीम महानंदा के प्रत्येक सदस्य को बधाई देता हूं और हमारी फिल्म का चयन करने के लिए जूरी के प्रति भी आभार व्यक्त करता हूं।
बांग्ला फिल्मों के सुपरस्टार देव ने बधाई दी
महानंदा के चयन पर बांग्ला फिल्मों के सुपरस्टार देव ने बधाई दी है। साथ ही अपनी फिल्म के चुने जाने पर भी खुशी जाहिर की है। उनके प्रोडक्शन हाउस देव एंटरटेनमेंट वेंचर्स ने ट्वीट किया-'यह सम्मान की बात है कि हमारी फिल्म टानिक को भारतीय पैनोरमा की ओर से 53वें आइएफएफआइ 2022 में स्क्रीनिंग (मुख्यधारा) के लिए आधिकारिक तौर पर चुना गया है। हमारा समर्थन करते रहें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।