Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिलीप घोष बोले, लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों को लागू करने में पूरी तरह विफल रही ममता सरकार

    By Vijay KumarEdited By:
    Updated: Thu, 25 Jun 2020 09:59 PM (IST)

    बंगाल प्रदेश भाजपा के नेताओं ने गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से 31 जुलाई तक राज्य में लॉकडाउन के विस्तार के कारणों के साथ श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है।

    दिलीप घोष बोले, लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों को लागू करने में पूरी तरह विफल रही ममता सरकार

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल प्रदेश भाजपा के नेताओं ने गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से 31 जुलाई तक राज्य में लॉकडाउन के विस्तार के कारणों के साथ श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है। साथ ही दावा किया कि तृणमूल सरकार लोगों के समक्ष "नाटक" कर रही है और कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए मानदंडों को लागू करने के बारे में गंभीर नहीं है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और लोकसभा सांसद दिलीप घोष ने बंगाल में कोरोना वायरस के मामलों में हालिया इजाफा के लिए तृणमूल सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि वह लॉकडाउन दिशा- निर्देशों को लागू करने में पूरी तरह विफल रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घोष ने कहा कि राज्य सरकार लोगों में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर थी कि सब कुछ ठीक था, लेकिन असली तस्वीर इससे अलग है। उन्होंने कहा कि शुरुआत से ही लॉकडाउन को बंगाल में ठीक से लागू नहीं किया गया था। अगर इसे सख्ती से लागू किया गया होता, तो आज स्थिति बहुत बेहतर होती। राज्य सरकार सिर्फ एक विश्वास जगाना चाहती थी और लोगों को बताती थी कि सब कुछ ठीक है, लेकिन वास्तविक तस्वीर कुछ अलग थी। वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने भी कहा कि मुख्यमंत्री को श्वेत पत्र प्रकाशित करना चाहिए, जिसमें 31 जुलाई तक लॉकडाउन का विस्तार करने के पीछे के कारणों को बताना चाहिए।

    उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को हर महीने लॉकडाउन के इस नाटक को बंद करना चाहिए, जब वास्तव में इसके मानदंडों को लागू करने के प्रति सरकार गंभीर नहीं है। उल्लेखनीय है कि बंगाल में तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को और एक महीने के लिए लॉकडाउन के विस्तार की घोषणा की। हालांकि जो छूट पहले से मिली हुई है वह जारी रहेगी। इससे पहले राज्य सरकार ने 30 जून तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की थी।