Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदन में देरी से आने पर मंत्री बाबुल सुप्रियो को लगी फटकार, विधानसभा अध्यक्ष ने समय पर आने की दी नसीहत

    बंगाल विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने गुरुवार को राज्य के पर्यटन मंत्री बाबुल सुप्रियो को सदन में देरी से आने के लिए कड़ी फटकार लगाई। सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने के लगभग आधे घंटे बाद बाबुल सदन पहुंचे थे। उनके देर से आने से नाराज विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आप नियत समय पर सदन में आया करें और कार्रवाही में हिस्सा लें।

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Thu, 24 Aug 2023 11:12 PM (IST)
    Hero Image
    सदन में देरी से आने पर मंत्री बाबुल सुप्रियो को विधानसभा अध्यक्ष ने लगाई कड़ी फटकार। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने गुरुवार को राज्य के पर्यटन मंत्री बाबुल सुप्रियो को सदन में देरी से आने के लिए कड़ी फटकार लगाई। सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने के लगभग आधे घंटे बाद बाबुल सदन पहुंचे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अध्यक्ष ने लगाई फटकार

    इस दिन प्रश्नोत्तर काल में उनके विभाग से संबंधित सवालों का उन्हें जवाब देना था। उनके देर से आने से नाराज विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आप नियत समय पर सदन में आया करें और कार्रवाही में हिस्सा लें।

    अध्यक्ष ने यह भी कहा कि खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हमेशा विधायकों को जनता के बीच रहने की नसीहत देती हैं। लगे हाथों बिमान बनर्जी ने बाबुल को लोगों की असुविधाओं के मद्देनजर पर्यटन विभाग का अलग से पर्यटन शिकायत प्रकोष्ठ (ग्रीवांस सेल) तैयार करने का भी निर्देश दिया।

    उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर लोग घुमने जाते हैं। उसमें कई लोगों को विभिन्न तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे लोगों की शिकायतों को सुनने और इनके समाधान के लिए पर्यटन शिकायत प्रकोष्ठ का गठन करना जरूरी है।

    होम स्टे चलाने वालों को लगाना होगा सूचना बोर्ड

    प्रश्नोत्तर काल में एक सवाल के जवाब में पर्यटन मंत्री बाबुल सुप्रियो ने बताया कि राज्य में अब तक कुल 2247 होम स्टे खोले गये हैं। ये सभी होम स्टे राज्य सरकार द्वारा पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा पंजीकृत होम स्टे के लिए जरूरी फर्नीचर, टीबी अलमारी आदि खरीदने के लिए एक लाख रुपये अनुदान दिया जाता है, लेकिन इन दिनों होम स्टे को लेकर कुछ शिकायतें मिल रही हैं। होम स्टे का गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है।

    उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए अब सरकारी पंजीकृत प्रत्येक होम स्टे के सामने पर्यटन विभाग द्वारा तैयार सूचना बोर्ड को लगाना अनिवार्य होगा। बोर्ड पर संबंधित होम स्टे के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध होगी। इससे लोग शिकायत कर सकेंगे। विभाग द्वारा जल्द पंजीकृत होम स्टे को सूचना बोर्ड मुहैया करा दिया जाएगा।

    मरीज भी कर सकेंगे होम स्टे का इस्तेमाल

    बाबुल ने यह भी कहा कि इलाज के लिए राज्य में एक जगह से दूसरे जगह जाने वाले मरीज व उनके स्वजन भी होम स्टे का इस्तेमाल कर सकेंगे। ऐसी कई सुविधाएं होम स्टे को दी जा रही हैं। इसके अलावा उन्होंने सदन को बताया कि पुरुलिया के अयोध्या पहाड़ पर ट्रैकिंग के लिए सुविधाएं तैयार की जायेंगी। इसके लिए पर्यटन व वन विभाग मिलकर कार्य करेगा।