Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आप हो जाएंगे खत्म, हिंदू धर्म रहेगा कायम', हिमंत बिस्वा सरमा का राहुल गांधी और ममता बनर्जी पर निशाना

    Updated: Sun, 02 Mar 2025 10:00 PM (IST)

    असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी और ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंदू धर्म के लिए खतरा मुसलमानों या ईसाइयों से नहीं बल्कि वामपंथी और उदारवादी विचारधारा से है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म 5000 साल पुराना है और हमेशा रहेगा। साथ ही असम और बंगाल में हिंदू समुदाय के घटते प्रतिशत पर चिंता जताई।

    Hero Image
    असम के मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी और ममता पर साधा निशाना।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने रविवार को कहा कि हिंदुओं के लिए मुसलमान या ईसाई खतरा नहीं हैं, बल्कि सबसे बड़ा खतरा वामपंथियों और लिबरल (लेफ्ट व उदारवादी) विचारधारा के लोगों से है।

    कोलकाता में एक कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंदुओं को कमजोर करने वाले लोग उनके अपने समाज के अंदर ही मौजूद हैं।

    'हिंदू धर्म कभी नहीं होगा खत्म'

    कोलकाता में 106 वर्षों से संचालित श्री बड़ाबाजार कुमार सभा पुस्तकालय द्वारा आयोजित स्वामी विवेकानंद सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर राहुल या ममता सोचती हैं कि हिंदुओं का अस्तित्व खत्म हो जाएगा, तो मैं कहूंगा कि आप खत्म हो जाएंगे, हिंदू धर्म कभी खत्म नहीं होगा। उन्हें पता होना चाहिए कि हिंदू हमेशा रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुगल शासक औरंगजेब का जिक्र करते हुए कहा कि उसने हिंदू धर्म को खत्म करने की कसम खाई थी, लेकिन हिंदू धर्म खत्म नहीं हुआ, बल्कि खुद औरंगजेब खत्म हो गया। जब औरंगजेब हिंदू धर्म को खत्म नहीं कर पाया तो फिर ये लोग क्या खत्म करेंगे। हमारी सभ्यता 5,000 साल से अधिक पुरानी है। सनातन हमेशा से था और आगे भी रहेगा।

    असम और बंगाल में हिंदुओं का प्रतिशत घटा

    सरमा ने यह भी कहा कि हिंदू समाज एक रहेगा, तभी हम सुरक्षित रहेंगे। ममता बनर्जी को बंगाल में हिंदुओं को कमजोर करने की प्रवृति वामपंथियों और उदारवादियों से विरासत में मिली है। दावा किया कि असम में हिंदुओं का प्रतिशत घटकर 58 प्रतिशत रह गया है, जबकि बंगाल में हो सकता है कि यह समुदाय घटकर लगभग 65 प्रतिशत रह गया हो। हिंदू सभ्यता बनी रहेगी और फूलती-फलती रहेगी।

    यह भी पढ़ें: हिमंत सरमा ने जिसपर लगाया था 'बाढ़ जिहाद' का आरोप, उसके निजी गार्डों ने पुलिस की ली तलाशी, CM ने क्यों ठहराया सही?