Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Soumitra Khan: गिरफ्तार हो सकते हैं बीजेपी सांसद सौमित्र खान, 9 जुलाई को कोर्ट में पेश होने का आदेश

    Updated: Tue, 25 Jun 2024 06:50 PM (IST)

    बिष्णुपुर से बीजेपी सांसद सौमित्र खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। बता दें कि सौमित्र खान को पहले भी कई बार तलब किया गया था। लेकिन बीजेपी सांसद सौमित्र खान कभी शामिल नहीं हुए। साल 2023 में सोनामुखी थाना क्षेत्र में हुए उपद्रव में सौमित्र खान पर हिंसा फैलाने मारपीट छेड़छाड़ समेत कई आरोपों के तहत केस दर्ज किया गया था।

    Hero Image
    बीजेपी सांसद सौमित्र खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट (Image: ANI)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बांकुड़ी जिले के बिष्णुपुर से भाजपा सांसद सौमित्र खां के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। एक पुराने मामले में विधाननगर के एमपी-एमएलए कोर्ट से उन्हें कई बार समन भेजा गया था, लेकिन वह कथित तौर पर बार-बार हाजिर होने से बचते रहे और इसीलिए उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, सौमित्र खां का दावा है कि अगर बंगाल में तृणमूल में शामिल नहीं होते हैं तो विपक्ष दलों के नेताओं के नाम पर इस तरह से मामले दर्ज कराए जाते हैं और उनके साथ भी ऐसा ही हुआ है।

    2023 में सोनामुखी थाना क्षेत्र में हुआ था हंगामा

    गौरतलब है कि 2023 में सोनामुखी थाना क्षेत्र में हुए हंगामा के मामले में बिष्णुपुर के भाजपा सांसद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। सौमित्र पर हिंसा भड़काने, मारपीट और छेड़छाड़ का भी आरोप लगा गया था। पुलिस ने मामले की जांच कर आरोप पत्र न्यायालय को सौंपा था। इसके बाद सौमित्र को कोर्ट ने समन भेजा था। कथित तौर पर कई बार बुलाए जाने के बावजूद वे कोर्ट में पेश नहीं हुए। बार-बार उपस्थित होने से बचते रहे।

    इसके बाद कोर्ट ने मंगलवार को सांसद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। सौमित्र को नौ जुलाई को दोबारा पेश होने का आदेश दिया गया है। एमपी-एमएलए कोर्ट ने हाजिरी से बचने पर उनकी गिरफ्तारी का भी आदेश दिया है।

    मैं जो करूंगा वह कानून के मुताबिक करूंगा

    इस संबंध में जब सौमित्र ने कहा कि मुझे नहीं पता कि कोर्ट ने क्या आदेश दिया है। मैं अभी दिल्ली में हूं। मैं वकीलों से बात करूंगा और कानूनी कार्रवाई करूंगा। हालांकि, इस राज्य में तृणमूल में शामिल नहीं होने पर कई मामले दर्ज होते हैं। मैं भी एक पीड़ित हूं। दूसरी ओर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा प्रधानमंत्री के बारे में गलत बोलने पर कानूनी कार्रवाई नहीं होती है। पुलिस कार्रवाई का विरोध करने पर ही हमारे नाम पर केस दर्ज किया जाता है। मैं कानून का पालन करता हूं। बंगाल में  लौटने पर मैं जो करूंगा वह कानून के मुताबिक करूंगा।

    यह भी पढ़ें: बांग्लादेश सांसद हत्याकांड: बंगाल CID को मिली फॉरेंसिक रिपोर्ट, DNA टेस्ट के लिए भारत आएंगी राजनेता की बेटी

    यह भी पढ़ें: Bengal News: अब नौकरशाहों के प्रदर्शन के वार्षिक मूल्यांकन की भी सीधी निगरानी करेंगी मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव को निर्देश