एगरा विस्फोट मामले में आरोपियों की धर पकड़ तेज, कारखाना मालिक के भतीजों की तलाश में जुटी CID की टीम

गीता रानी बाग को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके अलावा उसके बेटे पृथ्वीराज और भतीजे इंद्रजीत को भी गिरफ्तार किया गया है। अब उसके दो भतीजों की तलाश की जा रही है। खबर है कि वे भी ओडिशा में ही छिपे हुए हैं।